Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM मान ने डेढ़ करोड़ की लागत से लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, बोले- केंद्र की मदद के बिना धूरी में बनाएंगे रेलवे ब्रिज

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने धूरी में 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनी पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि धूरी के विकास के लिए वे तत्पर हैं और इसे पंजाब के विकास का धूरा बनाया जाएगा। धूरी में रेलवे ब्रिज का निर्माण पंजाब सरकार अपने खर्च पर करेगी।

    Hero Image
    CM मान ने डेढ़ करोड़ की लागत से लाइब्रेरी का किया उद्घाटन। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को अपने विधानसभा हलका धूरी के नगर काउंसिल पार्क में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से तैयार पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

    उद्घाटन करने के बाद श्री सनातन धर्म आश्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह धूरी हलके के लोगों ने उन्हें सम्मान दिया है, इसी तरह वह भी धूरी के लोगों की मांगों पर तत्परता से काम करते रहेंगे। धूरी को पंजाब के विकास का धूरा बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान ने कहा कि धूरी में बनने वाले रेलवे ब्रिज पर राजनीति की जा रही है, लेकिन पंजाब सरकार केंद्र की सहायता के बिना अपने पैसे से पुल का निर्माण करेगी।

    उन्होंने धूरी के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि धूरी में अब तक 62 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं व जल्द ही धूरी के देश भगत कॉलेज में विश्व स्तरीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके अलावा पंजाब के गांव में छप्पड़ों का आधुनिककरण करने के अलावा 19000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि कृषि के लिए नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए 700 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई है जिससे नहरी पानी से खेतों में सिंचाई का रकबा 21 फीसद से बढ़कर 63 फीसद हो गया है। पंजाब में 800 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं व जल्दी ही 700 और क्लीनिक तैयार किया जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि पंजाब देश में ऐसा पहला राज्य होगा जहां फायर ब्रिगेड विभाग में लड़कियों को नौकरी दी गई व सड़क सुरक्षा फोर्स बनाने से सड़क हादसों में 48 फीसद मौत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बनने वाले आठ यूपीएससी केंदों में से एक धूरी में भी बनाया जाएगा।

    उन्होंने विपक्षीय पार्टियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमने वह काम कर दिखाए हैं, जो उन्होंने कभी सोच भी नहीं होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को 3 करोड़ 7 लाख रुपए के चेक वितरित किए।

    इस अवसर पर चेयरमैन दलबीर सिंह ढिल्लों, चेयरमैन अशोक कुमार लक्खा, जसवीर सिंह सेखों, गुरमेल सिंह घरारों, इंफोटैक के चेयरमैन डा. गुनिंदरजीत सिंह मिंकू जवंधा, वक्फ बोर्ड पंजाब के सदस्य डॉ. अनवर भसौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner