Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा की जीत तो सिर्फ ट्रेलर है, लोकसभा के चुनाव में पूरी फिल्म देखने मिलेगी: पंजाब भाजपा

    By MANDEEP SINGHEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 04:09 PM (IST)

    संगरूर भाजपा नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत महज एक ट्रेलर है आगे लोकसभा की चुनाव में पूरी फिल्म देखने को मिलेगी जब पूरे देश में भाजपा का परचम लहरेगा। इन राज्यों में भाजपा की जीत का असर पंजाब की चुनाव पर पड़गा। भाजपा पंजाब की सभी सीटों को जीतेगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में आप की स्थिति नाजुक रही।

    Hero Image
    लोकसभा के चुनाव में पूरी फिल्म देखने मिलेगी

    जागरण संवाददाता, संगरूर। राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिले समर्थन ने एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। उक्त विचार भाजपा नेता धरमिंदर सिंह महासचिव संगरूर व प्रोफेसर अरुणजीत सिंह सराओ पीआरओ अरविंद खन्ना ने व्यक्त किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने बहाए करोड़ो रुपये, फिर भी न मिली जीत

    उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत महज एक ट्रेलर है, आगे लोकसभा की चुनाव में पूरी फिल्म देखने को मिलेगी, जब पूरे देश में भाजपा का परचम लहरेगा। इन राज्यों में भाजपा की जीत का असर पंजाब की चुनाव पर पड़गा। भाजपा पंजाब की सभी सीटों को जीतेगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में आप की स्थिति नाजुक रही। करोड़ों रुपये बहाने के बावजूद आप को कुछ हासिल नहीं हुआ। इससे स्पष्ट है कि लोगों ने आप की नीतियों को सिरे से नकार दिया है।