Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिरादरी से माफी मांगें मुस्तफा, वर्ना करेंगे संघर्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 06:00 PM (IST)

    पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा द्वारा चुनाव सभा के दौरान एससी वर्ग से संबंधित व्यक्ति को भाषण में अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ गया है।

    Hero Image
    बिरादरी से माफी मांगें मुस्तफा, वर्ना करेंगे संघर्ष

    संवाद सूत्र, मालेरकोटला : पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा द्वारा चुनाव सभा के दौरान एससी वर्ग से संबंधित व्यक्ति को भाषण में अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ गया है। इस संबंधी काफिला-ए-मीर बिरादरी ने पैलेस में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इसमें राज्य महासचिव मशहूर अली व उपप्रधान बूटे शाह साबरी ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा द्वारा बैठक में मीर बिरादरी संबंधी बोले अपशब्दों की निदा की। उन्होंने मांग की कि मोहम्मद मुस्तफा अपने शब्द वापस लेकर बिरादरी से माफी मांगें। यदि पांच फरवरी तक अपने शब्द वापस न लिए तो बिरादरी आगामी संघर्ष की शुरुआत करेगी। पूरे मामले को कांग्रेस पार्टी हाईकमान के ध्यान में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा ने बिरादरी के बारे में अपशब्द बोलकर गुनाह किया है। कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे धर्म या व्यक्ति के बारे में बगैर कुछ जाने ऐसे नहीं बोल सकता। जब तक मोहम्मद मुस्तफा अपना जवाब साफ नहीं करते मामला शांत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को बिरादरी द्वारा बठिडा में बाबा मरदाना के जन्मदिन को समर्पित राज्य स्तरीय प्रोग्राम करवाया जाएगा। इसमें आगामी संघर्ष का एलान होगा। बिरादरी हलके के घरों में जाकर रजिया सुल्ताना के खिलाफ वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। इस मौके नजीर मोहम्मद, शौकत जंड, अखलाक अहमद मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें