Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा के गृहमंत्री पर केस दर्ज न हुआ तो बजट सत्र करेंगे ठप' पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात?

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 10:29 AM (IST)

    पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच करने को लेकर 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और जींद जिले के एसपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। राजा वड़िंग ने कहा कि पंबाज सरकार केस दर्ज करे।

    Hero Image
    Farmers Protest: 'हरियाणा के गृहमंत्री पर केस दर्ज न हुआ तो बजट सत्र करेंगे ठप- राजा वड़िंग।

    जागरण संवाददाता, संगरूर। दिल्ली कूच के प्रयास के दौरान 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह (Shubhakaran Singh) के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री (Anil Vij) और जींद के एसपी के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने एसएसपी दफ्तर के समक्ष धरना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधानसभा में शुभकरण का मुद्दा उठाएगी,  बजट सत्र  ठप

    इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ( Amarinder Singh Raja Warring) ने घोषणा की कि यदि पंजाब सरकार ने जल्द केस दर्ज न किया गया तो कांग्रेस विधानसभा में शुभकरण का मुद्दा उठाएगी और बजट सत्र को ठप किया जाएगा। मुख्यमंत्री व डीजीपी पंजाब सहित सभी एसएसपी दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।

    केस दर्ज करने की मांग को लेकर वड़िंग ने एसएसपी के नाम डीएसपी मनोज गौरसी को ज्ञापन सौंपा। वड़िंग ने कहा कि भगवंत मान ने पहले दिन ही घोषणा की थी कि शुभकरण की मौत के जिम्मेदारों पर केस दर्ज करके सजा दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर में घायल हुए किसान को PGI चंडीगढ़ किया गया शिफ्ट, परिजनों ने कहा- पुलिस से डर...

    खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर पहले आंसू गैस के गोले फिर गोली

    अब सरकार तर्क दे रही है कि जहां युवा किसान की मौत हुई, वह क्षेत्र हरियाणा के तहत है। इससे साफ है कि पंजाब सरकार (Bhagwant Mann) केंद्र के आगे घुटने टेक चुकी है। खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करने के बाद हरियाणा पुलिस ने फायरिंग की है।

    केंद्र के इशारे पर पंजाब सरकार इस मामले को दबाने में जुटी-कांग्रेस

    शक है कि इस फायरिंग में मालखाने में रखे अवैध असलहे का उपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि खुद को किसान पुत्र व किसान हितैषी कहने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज चुप्पी धारण किए हुए हैं। उन्हें किसान नहीं बल्कि अपनी कुर्सी प्यारी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि केंद्र के इशारे पर पंजाब सरकार इस मामले को दबाने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: Farmer Protest: हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, 2 हफ्ते बाद मिली ढील