Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के संगरूर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,एक आरोपी घायल; हथियार बरामद

    दिड़बा में पुलिस और एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। सीआईए स्टाफ संगरूर और दिड़बा पुलिस की टीम ने सुलारघराट नहर के पास एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। आरोपी की पहचान गोबिंदी निवासी खनाल खुर्द के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:48 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुती के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, दिड़बा संगरूर। सोमवार शाम को सीआईए स्टाफ संगरूर की टीम और दिड़बा थाने की टीम की दिड़बा के नजदीक सुलारघराट नहर की पटरी पर एक आरोपित व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपित गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी देते हुए एसपी संगरूर दविंदर अत्री ने बताया कि सीआईए स्टाफ संगरूर व दिड़बा पुलिस नहर पर गश्त कर रहे थे। अचानक सुलार घराट की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर पुलिस को शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी।‌ आरोपित त ने पुलिस पर दो फायर किए जो पुलिस की गाड़ी में जा लगे तथा बचाव के लिए जवाबी फायरिंग करने पर एक गोली आरोपित की टांग में जा लगी जिससे वह घायल हो गया।

    एसपी दविंदर अत्री ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान गोबिंदी निवासी खनाल खुर्द के रूप में हुई, जिसके खिलाफ एनडीपीएस सहित डकैती के 11 मामले दर्ज है। उसके पास से 32 बोर पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस अवसर पर एसपी दिलप्रीत सिंह, डीएसपी दिड़बा डॉ. रुपिंदर कौर बाजवा, सीआईए इंचार्ज संदीप सिंह, एसएचओ दिड़बा अमरीक सिंह व स्टाफ मौजूद था।