पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी में जुटी AAP, पार्टी की मजबूती के लिए ब्लॉक स्तर पर हुई बैठक
दिड़बा में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मनदीप कौर ने की। जसवीर कौर शेरगिल और वीरपाल कौर ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर गांव में बूथ स्तर पर बैठकें की जा रही हैं और बाढ़ग्रस्त गांवों का जायजा लेकर सरकार को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)। आम आदमी पार्टी की महिला विंग के संगठन की मजबूती के लिए हलका कोआर्डिनेटर मनदीप कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें हलके के समूह ब्लॉक प्रधान शामिल हुए।
जिला प्रधान जसवीर कौर शेरगिल, मालवा जोन इंचार्ज वीरपाल कौर ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से जीत दिलाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी की जरूरत है। पार्टी की मजबूती के लिए हर गांव में बूथ स्तर पर बैठक की जा रही हैं।
इसके अलावा, बाढ़ ग्रस्त गांव का जायजा लेकर वहां की स्थिति से सरकार को अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जनता को हर मुमकिन मदद देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।