शिविर में कोरोना वैक्सीन की 470 डोज लगाई गई
संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट ने कैंप लगाया।

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट सुनाम की ओर से 22वां नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर की जांच कैंप मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम सुनाम में लगाया गया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रवेश अग्रवाल व वरुण कांसल ने बताया की शहर निवासियों को महामारी के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए मिशन फतेह के अंतर्गत मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगातार लगाएं जा रहे हैं। आज विशेष तौर पर मंदिर में पहुंच कर डा संजय कामरा एसएमओ सुनाम व डा. प्रभजोत सिंह ढिल्लों मेडिकल अफसर सुनाम ने श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया। कामरा ने कहा कि श्री बालाजी ट्रस्ट द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाना सहारनीय कदम है। कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय टीकाकरण करवाना ही है। वैक्सीन हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि यह कैंप नोडल अवसर सुनाम डा. प्रभजोत सिंह ढिल्लों की देखरेख में लगाएं जा रहे हैं एवं टीकाकरण सरकारी अस्पताल सुनाम की टीम द्वारा किया जा रहा है। बाला जी लेबोरेटरी द्वारा मुफ्त शुगर चैकअप किया जा रहा है। जनालिया ने बताया कि कैंप में वैक्सीन की कुल 470 डोज लगाई गई है। जिन व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए हैं, वह अपने आसपास कैंप में जाकर वैक्सीन जरूर लगवा लें।
इस अवसर पर कमल अग्रवाल, हरमेश नागरा, देवराज सिगला, अनिल गोयल, राजीव जैन, संजीव नागरा, राजेश बांसल, विजय कुमार, बलविदर हांडा, अजीत कुमार, परमानंद अरोड़ा, महक बांसल, श्वेता सिगला आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।