2266 बच्चों ने दी चौथी विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा
तर्कशील सोसायटी पंजाब द्वारा रविवार को चौथी राज्य स्तरीय विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा का आयोजन किया गया।

जागरण टीम, संगरूर
तर्कशील सोसायटी पंजाब द्वारा रविवार को चौथी राज्य स्तरीय विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा का आयोजन किया गया। जोनल इंचार्ज मास्टर परम वेद, तर्कशील कार्यकर्ता चरणकमल सिंह. इकाई प्रमुख सुरिदरपाल सिंह ने बताया कि किसान संघर्ष को समर्पित परख चेतना परीक्षा जोन संगरूर व बरनाला के 27 परीक्षा केंद्रों में करवाई गई है। छठी से 12वीं कक्षा के कुल 2266 विद्यार्थियों ने रविवार को परीक्षा में भाग लिया।
संगरूर ईकाई के पांच परीक्षा केंद्र आदर्श माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगरूर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगरूर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़रुखा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालियां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) भवानीगढ़ में करवाई गई। इस परीक्षा में मिडिल स्तर व सीनियर सेकेंडरी स्तर के छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 25 जुलाई (सोमवार) को जोन संगरूर के 34 व संगरूर के तीन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी। बढि़या व नकल रहित माहौल में परीक्षा करवाने के लिए पर्याप्त स्टाफ की जिम्मेदारी लगाई गई थी। इस परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय समागम दौरान इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने भारी उत्साह से भाग लिया।
दिड़बा के ईकाई प्रमुख सहदेव चट्ठा व मास्टर नैब सिंह रटौलां ने कहा कि इलाके के 350 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। कामरेड भीम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 190 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस मौके पर जगदीश शर्मा सुखबीर सिंह रणधीर सिंह, हरकीरत सिंह, तरसेम सिंह, सतगुरु सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलविदर सिंह व लवप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।