Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल से बच्चों का होता है मानसिक विकास : डॉ. वशिष्ठ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 05:10 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, सुनाम (संगरूर) : डीएवी पब्लिक स्कूल में पांचवीं सहोदया अंतरविद्यालय शतरंज प्रतियोग

    खेल से बच्चों का होता है मानसिक विकास : डॉ. वशिष्ठ

    संवाद सहयोगी, सुनाम (संगरूर) :

    डीएवी पब्लिक स्कूल में पांचवीं सहोदया अंतरविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में जिला संगरूर व बरनाला के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भवानीगढ़ के अल्पाइन पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल करते हुए रो¨लग ट्राफी अपने नाम की। बरनाला के बाबा गांधा ¨सह पब्लिक स्कूल ने दूसरा, दिड़बा के हिमलैंड स्कूल ने तीसरा प्राप्त किया। बरनाला के मदर टीचर स्कूल को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए डॉ. पुरुषोत्तम वशिष्ठ ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि उक्त खेल से बच्चों का दिमाग तेज होता है व एकाग्रता को बल मिलता है। यह खेल प्राचीन काल से चली आ रही है। महाभारत काल में कौरवों व पांडवों के बीच उक्त प्रतियोगिता हुई थी। समागम में एमएंडएम स्कूल की चरणदीप कौर, राकेश गुप्ता, पंकज कुमार, पीएस धालीवाल, ¨प्रसिपल वीपी गुप्ता, डाली राय, राधा वशिष्ठ, अंतु गर्ग आदि हाजिर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner