Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धूमधाम से मनाया ईद का त्योहार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 05:52 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) स्थानीय मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने वीरवार को ईद-उल-फितर का

    संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर)

    स्थानीय मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने वीरवार को ईद-उल-फितर का त्योहार श्रद्धा व धूमधाम से मनाया। बड़ी ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज अदा करने से पहले मुफ्ती ए आजम पंजाब जनाब मौलाना मुफ्ती इरतका उल हसन कांधलवी ने कहा कि मुस्लिम कौम को मालेरकोटला या देश में घटित हो रही धार्मिक घटनाओं के समय सब्र से काम लेना चाहिए। इस्लाम जहां अमन-शांति का पैगाम देता है, वहीं इस्लाम अमन-शांति बनाए रखने की धारणा को भी पहल देता है। ईद एक माह तक रोजे रखने उपरांत शुक्राने के तौर पर अदा की जाती है, जिसकी इस्लाम में बेहद महत्ता है। उन्होंने देश की अमन-शांति के लिए दुआ करवाते हुए अपील की कि मुसलमान किसी भी किस्म के बहकावे में न आए व आपसी भाईचारक सांझ को बनाए रखें। मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई देने पहुंचे राज्यसभा सदस्य सुखदेव ¨सह ढींडसा ने कहा कि मालेरकोटला के लोग बधाई के पात्र हैं, जहां ¨हदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई भाईचारे के लोग इक्ट्ठे होकर अपने त्योहारों की खुशियां मनाते हैं। ढींडसा ने अपने कोटे से पार्क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने का एलान किया। इस अवसर पर मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने बड़ी गिनती में ईद की नमाज अदा करके एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयां दी। इस मौके पर विधायक फरजाना आलम, गाजी मोहम्मद उमैर, पूर्व डीजीपी इजहार आलम, हाफिज तहसीन अहमद, अबदुल गफ्फार, गो¨बद ¨सह कांझला, नुसरत इकराम खां आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें