खनौरी बॉर्डर पर 121 किसानों ने खत्म किया अनशन, 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होगी बैठक
Kisan Andolan खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में अनशन कर रहे 121 किसानों ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ बातचीत का प्रस्ताव भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया। वहीं डल्लेवाल भी मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए राजी हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, संगरूर। केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को बैठक के मिले प्रस्ताव के बाद जहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए सहमति दी, वहीं रविवार को पंजाब के 111 किसानों ने पांचवें व हरियाणा के 10 किसानों ने तीसरे दिन पर अपना मरणव्रत समाप्त कर दिया। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, बलदेव सिंह सिरसा ने जूस पिलाकर इन किसानों का मरणव्रत समाप्त करवाया।
जारी रहेगा डल्लेवाल का अनशन
अनशन खत्म करने वाले किसानों को हरियाणा सीमा में से वापस मोर्चा स्थल पर लाया गया। किसानों ने जयकारे व नारे लगाते हुए मरणव्रत समाप्त किया। काका सिंह कोटड़ा ने स्पष्ट किया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है व मेडिकल ट्रीटमेंट आरंभ कर दिया गया है।
अभी आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है- कोटड़ा
कोटड़ा ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य दर्जन भर मांगों को पूरा करवाने के लिए गत वर्ष फरवरी माह से चल रहे आंदोलन का जीत की तरफ यह पहला कदम है। अभी आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि केंद्र से बातचीत का दौर दोबारा शुरू होने जा रहा है जो गत वर्ष फरवरी से बंद पड़ा था। किसानों के संघर्ष के दबाव के आगे केंद्र सरकार ने झुकते हुए गतिरोध को तोड़ते हुए बातचीत का प्रस्ताव भेजा है।
पिछले 11 माह से खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसान केंद्र से किसानी मुद्दों पर 14 फरवरी को बातचीत का प्रस्ताव मिलने के बावजूद इन मोर्चों पर डटे रहेंगे। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च का कार्यक्रम भी ज्यों का त्यों है परंतु 20 जनवरी को देशभर में सांसदों के आवास पर प्रदर्शन का कार्यक्रम वापस ले लिया गया है।
21 जनवरी को 101 किसानों के शंभू बार्डर से दिल्ली कूच पर निर्णय सोमवार को दोनों फोरम की बैठक में होगा। इसी बैठक में 13 फरवरी को आंदोलन की वर्षगांठ मनाने तथा 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की पहली बरसी की रूपरेखा घोषित की जाएगी। शुभकरण की दिल्ली कूच में गोली लगने से मौत हो गई थी।
बातचीत के प्रस्ताव के बाद 55 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार मध्यरात्रि से मेडिकल ट्रीटमेंट लेना आरंभ कर दिया है तथा खनौरी बार्डर पर हरियाणा सीमा में अनशन पर बैठे 121 किसानों ने डल्लेवाल के आग्रह के बाद मरणव्रत समाप्त कर दिया है तथा वापस लौट आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।