Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदिया के 'मान' का सम्मान

    जागरण संवाददाता, बरनाला खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है..इस

    By Edited By: Updated: Sat, 24 Jan 2015 05:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरनाला

    खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है..इस शेयर को चरितार्थ किया है छात्रा ¨बदिया ने। विजय रानी व पवन कुमार के घर 19 अक्टूबर 1997 को जन्मी सेक्रेड हार्ट कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साइंस ग्रुप की 11वीं की छात्रा बिंदिया को शिक्षा जगत में प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ¨बदिया को भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवल्पमेंट डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली की तरफ से वर्ष 2013-14 में आलइंडिया स्तर पर दसवीं में मेरिट लिस्ट में जाने वाले पहले विद्यार्थियों में चुना गया गया है। ¨बदिया 25 से 28 जनवरी तक होटल में रहने का इंतजाम सरकार ने किया है। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन कम ¨प्रसिपल सतवंत ¨सह दानी, महासचिव बलजीत ¨सह ढिल्लों व सदस्य पंकज गर्ग ने इसका श्रेय ¨बदिया की मेहनत को दिया है।

    मंजिले अभी और भी हैं

    बिंदिया ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर अपना भविष्य सुरक्षित करने के बाद आइएएस बनकर देश के विकास में सहयोग करेगी। ¨बदिया का कहना है कि कन्या को गर्भ में ही मारने वाले कातिलों को अगर सबक सिखाना है तो निश्चित ही लड़कियों को देशसेवा के लिए मन से शिक्षा व खेल जगत में उपलब्धियां हासिल करनी चाहिएं। ¨बदिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी अकसर कहती थी कि मैने अपने जीवन में कुछ नया करना है, जो उसने करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिए, इससे बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा व उर्जा मिलती है।