Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईयर फोन पड़ा भारी, ट्रेन से कटे छात्र

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Feb 2013 01:20 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरनाला : ईयर फोन दो छात्रों के लिए मौत का सबब बन गया। दोनों रेल पटरी से गुजर रहे थे। ट्रेन ड्राइवर हार्न बजाता रहा, आसपास खड़े लोग चिल्लाते रहे, लेकिन ईयर फोन में मस्त छात्रों को मौत की भनक तक नहीं लगी। देखते ही देखते दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। गगनदीप (20) पुत्र अमृत पाल निवासी अकलिया, जिला मानसा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीए वन के छात्र अकबाल सिंह (19) पुत्र मेजर सिंह निवासी अकलिया को गंभीर हालत में डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------

    ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

    एसडी कालेज बरनाला के बीए टू व बीए वन के छात्र गगनदीप व अकबाल सिंह कचहरी चौक बरनाला के निकट मिनी बस स्टाप पर बस से उतर कर सुबह करीब साढ़े नौ बजे रेलवे लाइन पर पैदल ही कालेज चल पड़े। दोनों ही ईयर फोन लगाकर मोबाइल सुनते जा रहे थे। सीडीपीओ दफ्तर के पास पहुंचे तो बठिंडा से अंबाला की तरफ जाने वाली पैसेंजर गाड़ी भी बरनाला रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी के चालक ने जोर से हार्न बजाने शुरू कर दिए, मगर दोनों मोबाइल सुनने में मस्त रहे। नजदीक खड़े लोगों ने भी जोर-जोर से चिल्ला कर शोर मचाया। कुछ लोगों ने रेल पटड़ी पर पड़े पत्थर उठाकर भी दोनों छात्रों की तरफ फेंका, मगर कोई असर नहीं हुआ। देखते ही देखते ट्रेन ने दोनों को पटक पर दूर फेंक दिया।

    घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हरमीक सिंह दयोल, थाना सिटी प्रभारी सतीश कुमार, थाना सदर प्रभारी नवदीप सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी जगजीत सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। एसडी कालेज बरनाला के प्रिंसीपल मनोहर लाल, प्रोफेसर शोएब जफर, प्रोफेसर बहादुर सिंह, प्रोफेसर आशुतोष धरनी सहित कालेज का स्टाफ तथा विद्यार्थी भी घटनास्थल पहुंच गए। जीआरपी चौकी बरनाला के प्रभारी व जांच अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

    ------------------

    कालेज में शोक स्वरूप की छुट्टी

    कालेज प्रिंसिपल मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि शोक स्वरूप कालेज में छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कालेज में नोटिस लगाकर विद्यार्थियों को रेल पटरी पर नहीं चलने के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। पीएसयू के नेता प्रदीप कसबा, सिमरजीत सेखा व लवप्रीत हंडियाया ने भी शोकाकुल परिवार के साथ सांत्वना प्रकट की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर