Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sardar Udham Singh: बलिदानी उधम सिंह की बरसी आज, CM मान ने सुनाम में श्रद्धा सुमन किए अर्पित

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 03:29 PM (IST)

    Sardar Udham Singh Death Anniversary पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज बलिदानी उधम सिंह की बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज 10 बजे सीएम पटियाला रोड स्थित महाराजा पैलेस पहुंचे। 84वें बलिदान दिवस पर पंजाब सरकार ने आज सुनाम में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आज संगरूर के सुनाम में भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    उधम सिंह की बरसी आज, सुनाम में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे CM मान; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    संगरूर, जागरण डिजिटल डेस्‍क: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज बलिदानी उधम सिंह की बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 84वें बलिदान दिवस पर पंजाब सरकार ने आज सुनाम में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आज संगरूर के सुनाम में भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान ने कहा था कि जलियांवाला नरसंहार की सीने में धधकती ज्वाला को बुझने नहीं दिया। सुनाम में कई शहीदों पैदा हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि यह मेरा सैभाग्‍य है कि मुझे भी इस पावन भूमि पर जन्‍म लेने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है।

    आज ही के दिन दी गई थी फांसी

    उधम सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो गदर पार्टी से थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए भारत के पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की लंदन में हत्या कर दी। एक हत्या करने के आरोप में उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner