Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sangrur News: भारी बारिश और आंधी से पंजाब के किसान फिर चिंतित, फिर बर्बाद हुई धान की फसल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 02:32 PM (IST)

    भारी बारिश से जहां तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं सब्जियों व अन्य फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है। परंतु दूसरी तरफ बासमती धान रोपाई करने वाले किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। तेज बारिश व आंधी से बल्लियों पर लगा बौर झड़ने लगा है जिससे किसानों को कम पैदावार होने का डर सता रहा है।

    Hero Image
    पंजाब में भारी बारिश से धान की फसल फिर बर्बाद। फोटो जागरण

    खनौरी (संगरूर), संवाद सूत्र। पिछले एक सप्ताह में हुई भारी बारिश से जहां तापमान में गिरावट (Temperature Down Due to Heavy Rain) आने से लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं सब्जियों व अन्य फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है। परंतु दूसरी तरफ बासमती धान रोपाई करने वाले किसानों के लिए मुसीबत (Punjab Farmers Worried) खड़ी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों में कम पैदावार होने का डर

    हालांकि इस समय धान की बाकी किस्में भी निसार पर आने लगी हैं, पौधे में से बल्लियां निकलने लगी हैं। तेज बारिश व आंधी से बल्लियों पर लगा बौर झड़ने लगा है, जिससे किसानों को कम पैदावार होने का डर सता रहा है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए किसान बलवंत सिंह, कुलदीप शर्मा व अमरीक सिंह ने बताया कि उनके खेतों में धान की आगामी किस्म बासमती 1509, पीआर, नरमा लगा हुआ है, जो पकने की कगार पर है।

    कंबाइन से काटने में होगी परेशानी

    पिछले दिनों हुई बरसात से फसल धरती पर बिछ गई है, जिसके खराब हाेने की आशंका है। ऊपर से अधिक नमी के कारण बल्लियों में लगे दाने पर कालिख व उल्ली रोग की बीमारियां लग सकती हैं। इससे मंडीकरण में बेचते समय किसानों को दाम कम मिलने की समस्या आ सकती है। किसानों ने कहा कि खेतों में बिछी धान को कंबाइन से काटना मुश्किल होगा। अगर हाथों से कटाई करवाई तो भी लेबर महंगी पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- Rain in Punjab: झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, बादलों ने दिनभर डाला डेरा; अगले दिन भी बारिश की संभावना

    धान को कोई नुकसान नहीं होगा

    खेतीबाड़ी विकास अफसर लहरागागा सविंदरजीत सिंह ने बताया कि बारिश का धान की निसारे पर देर से पकने वाली फसल पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा। केवल आंधी के कारण खेतों में बिछी और पानी में डूबी फसल के दाने पर कालिख आने का खतरा है। नरमे का एरिया लहरागागा में बेहद कम है। फिर भी यदि किसी नरमा काश्तकार काे दिक्कत हुई तो विभाग उसका हल करेगा।

    यह भी पढ़ें- कनाडा से उठी चिंगारी पंजाब में फैली, अब सिखों को सता रहा देश व विदेश में खतरा; जानें क्या है पंजाबियों की राय

    comedy show banner
    comedy show banner