Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: प्रशासन से बैठक बेनतीजा, किसान बोले- डल्लेवाल को मोर्चे पर लाएं तभी होगी बात; सुखजीत का आमरण अनशन जारी

    संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में तनाव बढ़ गया है। खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। किसान नेता डल्लेवाल की रिहाई पर अड़े हुए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे मरणव्रत पर बैठेंगे। किसान एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 10:57 PM (IST)
    Hero Image
    सरकार के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा।

    संवाद सूत्र, संगरूर। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन से पहले हिरासत में लेने के बाद मामला गरमा गया है। खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को किसानों के साथ हुई पुलिस प्रशासन की बैठक बेनतीजा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में पहुंचे डीआइजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू और एसएसपी पटियाला नानक सिंह के साथ किसान नेताओं की लंबे समय तक बैठक चली। किसान नेता डल्लेवाल की रिहाई पर अड़े रहे।

    किसान नेताओं ने दो टूक कहा कि जब तक पुलिस डल्लेवाल को खनौरी बार्डर पर मोर्चे पर नहीं लाया जाता, तब तक किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी। डीआइजी सिद्धू ने पंजाब सरकार व पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए समय मांगा।

    इस पर किसान नेताओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द निर्णय लेकर डल्लेवाल को रिहा करे। उधर, खनौरी बॉर्डर पर किसान एकजुट होने लगे हैं। किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अगली रणनीति के लिए वीरवार को किसान संगठनों की बैठक होगी।

    'सुखजीत को भी हिरासत में ले सकती है सरकार'

    किसान नेताओं ने आशंका जताई कि डल्लेवाल की तरह सरकार सुखजीत को भी हिरासत में ले सकती है। किसानों ने साफ किया है कि अगर मरणव्रत के दौरान किसी नेता की मौत होती है तो उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। कोई दूसरा साथी आगे मरणव्रत पर बैठेगा।

    यह मरणव्रत तब तक चलेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती हैं। लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कैंसर से पीड़ित डल्लेवाल ने भी उपचार कराने से इन्कार कर दिया है। वह कुछ खा नहीं रहे हैं। उनका शुगर लेवल भी बढ़ा है। बुधवार को उन्होंने सिर्फ कैंसर की दवा ली है।

    डल्लेवाल के भर्ती होने के बाद से डीएमसी अस्पताल की सुरक्षा को चार लेयर में तबदील कर दिया गया। मेन रोड से लेकर एमरजेंसी के गेट तक 60 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उनसे किसी मिलने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है। बुधवार को एक सांसद उनसे मिलने के लिए आए, उन्हें वापस भेज दिए गया।

    किसान नेता बोले- पंजाब सरकार किसान आंदोलन को कमजोर करने की कर रही कोशिश बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, बलदेव सिंह सिरसा, इंद्रजीत सिंह कोटदुना, भंगू ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया है।

    सरकार डल्लेवाल को बिना शर्त रिहा करके वापस मोर्चे पर पहुंचाए, अन्यथा राज्य के किसान सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।