Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बैठक, डल्लेवाल भी रहेंगे मौजूद

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक करेंगे। बैठक में खनौरी में 88 दिन से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल व अन्य नेता मौजूद रहेंगे। खनौरी में डल्लेवाल ने शुभकरण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद उसकी मौत के कथित जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:01 AM (IST)
    Hero Image
    आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बैठक (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, (खनौरी) संगरूर। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक करेंगे। बैठक में खनौरी में 88 दिन से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल व अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंभू और खनौरी में किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया

    बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बैठक में शिवराज सिंह चौहान बेटे की शादी के कारण शामिल नहीं हो पाए थे। शुक्रवार को किसान नेताओं ने पिछले वर्ष खनौरी में दिल्ली कूच के दौरान मारे गए शुभकरण की बरसी पर शंभू और खनौरी में शक्ति प्रदर्शन किया। शाम को कैंडल मार्च निकाला।

    डल्लेवाल ने शुभकरण को श्रद्धांजलि दी

    खनौरी में डल्लेवाल ने शुभकरण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद उसकी मौत के कथित जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही नहीं, पिछले वर्ष उन अधिकारियों को राष्ट्रपति अवार्ड से कथित तौर पर सम्मानित करने की सिफारिश भी की गई, लेकिन किसानों के विरोध की वजह से इसे वापस लिया गया।

    न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर अड़े किसान

    उधर, शंभू में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर शनिवार को केंद्र के साथ बैठक में कोई परिणाम न निकला तो 25 फरवरी को हम शंभू से पैदल हरियाणा की ओर फिर कूच करेंगे।सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर अड़े संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही।

    दस वर्षों में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा

    पिछले हफ्ते बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र का दावा है कि हमने दस वर्षों में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा है। हमने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक फसलों के दाम सौ प्रतिशत तक बढ़ाए गए जबकि मोदी सरकार के दस वर्षों के दौरान इन्हीं फसलों के दाम 57 प्रतिशत बढ़ाए गए जबकि महंगाई 59 प्रतिशत बढ़ी।

    केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी की अगुआई में 14 फरवरी को करीब तीन घंटे हुई बैठक में 81 दिन से खनौरी में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर सहित 24 के करीब किसान नेता भी मौजूद थे। बैठक के दौरान कृषि मंत्री शिवराज चौहान की गैर मौजूदगी के कारण कई मांगों पर चर्चा नहीं हो सकी।

    यह भी पढ़ें-  किसानों की केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में 5वीं वार्ता रही बेनतीजा