Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोलोवाल की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

    शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब भरतगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग और डेरा हंसाली साहिब वाले संत महापुरुषों के आशीर्वाद से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    जोलोवाल की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

    संवाद सूत्र, घनौली: शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब भरतगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग और डेरा हंसाली साहिब वाले संत महापुरुषों के आशीर्वाद से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। क्लब के प्रधान जसपाल सिंह गगी की अगुआई अधीन करवाए इस टूर्नामेंट में 36 टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनल मुकाबला जोलोवाल और भरतगढ़ की टीम में हुआ। इसमें जोलोवाल की टीम विजेता रही। रस्साकशी मुकाबला जग्गी इलेवन की टीम ने जीता। मैन आफ सीरीज का खिताब जट्ट बद्दी को मिला। अच्छा गेंदबाज कमलप्रीत सिंह और अच्छा बल्लेबाज मन्ना इसमाइलपुर को घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले दौरान खिलाड़ियों और प्रबंधकों की हौंसला अफजाई के लिए बाबा दलवीर सिंह लखमीरपुर मुख्य मेहमान के रूप में और कमिक्कर सिंह डाढी प्रधान यूथ विग आप जिला रूपनगर, एसएचओ गुरविदर सिंह कीरतपुर साहिब, सरपंच सुखदीप सिंह भरतगढ़, पूर्व सरपंच योगेश पुरी, समाज सेविका सविता पुरी, ब्लाक समिति मेंबर सोनिया पुरी, आप नेता रणजीत कौर रानी, पंच अमनदीप कौर ने शिरकत की। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गुरसेवक सिंह राणा, मनदीप सिंह, मनजीत सिंह, जगदीश सिंह ढिल्लों, जगदीप सिंह अटवाल, हरकीरत सिंह, अजीतपाल सिंह, हरजिदर सिंह, मनिदर सिंह ढिल्लों, इंद्रजीत सिंह अटवाल आदि क्लब के मेंबरों का विशेष योगदान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें