Youtuber Jasbir: देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था, ये जानकर हैरान हो गए 'जासूस' जसबीर के गांव वाले
यूट्यूबर जसबीर सिंह को देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिससे उनके गांव माहलां के लोग स्तब्ध हैं। जसबीर खेती और जान माहल नाम से ब्लॉगिंग करते थे। वह तीन बार पाकिस्तान जा चुके हैं और हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। वह स्थानीय ब्लॉगरों के लिए प्रेरणा थे।

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर। यूट्यूबर जसबीर सिंह अपने देश के संवेदनशील जानकारियां दुश्मन देश पाकिस्तान को दे रहा था, ये सुनकर उसके गांव माहलां का हरेक व्यक्ति स्तब्ध है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर रहे। इस समय जसबीर सिंह का गांव माहला में पुराने घर के आगे नए घर का निर्माण कार्य चल रहा है। जसबीर सिंह की एसएसओसी (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) द्वारा गिरफ्तार के बाद फिलहाल कोठी पर कोई नहीं है। कोठी के निर्माण का काम भी बंद है।
गांव के लोगों के मुताबिक तीन एकड़ जमीन का मालिक जसवीर सिंह खेतीबाड़ी और यू ट्यूब और फेसबुक पर जान माहल नाम से अपना ब्लाग चला रहा है और दोनों कामों से उसे अच्छी इनकम हो रही है। जसबीर सिंह पांच साल पहले नार्वे से लौटा और फिर दोबारा विदेश नहीं गया। जसबीर सिंह ने नार्वे में पांच साल काम किया।
गांव के सरपंच इंद्रजीत सिंह का कहना है कि उसे भी थोड़ी देर पहले ही पता चला कि जसबीर सिंह को देश की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन गांव में जसबीर सिंह सबके साथ मिलनसार स्वभाव का रहा। जसबीर सिंह का भाई प्रतिपाल सिंह कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार है।
किसान नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि गांव में जसबीर सिंह को लेकर कभी कोई विवाद नहीं सुना। बाकी अभी जांच का विषय है, जो जांच एजेंसियां कर रही है। जसबीर सिंह की माता मनजीत कौर और पिता मोहन सिंह का देहांत हो चुका है। पत्नी जसप्रीत कौर और बेटा महक प्रीत सिंह है। जसबीर सिंह ने बेला कालेज में बीए सेकेंड ईयर तक ही पढ़ा है।
नए ब्लॉगरों की प्रेरणा है जसबीर
जसबीर सिंह तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। जसबीर सिंह साल 2021, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया। इन यात्राओं के रिकॉर्ड एसएसओ सी (स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल) जांच कर रहा है। जसबीर सिंह इलाके के नए नए ब्लागर और यू टूयूबरों का प्रेरणा भी रहा है। जसबीर ने कभी किसी को ब्लागर बनने के लिए होत्साहित नहीं किया बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से भी गाइड किया।
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद कई बार हुई पूछताछ
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की देश की जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह को दो तीन बार एसएसओसी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाया गया। जसबीर सिंह के पाकिस्तान के ब्लॉग में ज्योति मल्होत्रा पीछे चलते हुए दिखाई दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।