Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगाभ्यास कर बताया योग का महत्व

    नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संयुक्त रूप से योगाभ्यास करके मनाया।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    योगाभ्यास कर बताया योग का महत्व

    जागरण संवाददाता, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संयुक्त रूप से योगाभ्यास करके मनाया। एनएफएल के स्थानीय मुख्य महाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव व सुमन श्रीवास्तव ने सीआइएसएफ नंगल के जवान विजय कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन तथा एससीएसटी एसोसीएशन के प्रधान एवं महा सचिव, सीआइएसएफ के जवानों व स्वजनों ने भी शिविर में योगाभ्यास किया। इस दौरान कंपनी के अधिकारी एमएन गोयल, गुरिदरजीत कौर, पीके चौहान, एसके जिदल, जोंसन ओरम, डीएस तोमर, एसके नेगी, विवेक गाधी, पवन , राजेश कुमार, सीआइएसएफ के उप कमांडर संदीप कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिव सुरिदर कुमार, आफिसर्स एसोसिएशन के प्रधान जोगा सिंह के अलावा विपिन कुमार, सुरिदर पाल, एससीएसटी एसोसिएशन के मोहिदर पाल, दलीप कुमार, पीके, बलविदर सिंह, मीरा देवी, शवेता, तानिया, ब्रिजेश, राज सिंह, जोगिदर शेखावत, तिलक राज, ओपी चौहान, अजीत कुमार व सुरेश कुमार आदि ने भी योगाभ्यास किया।