Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकशाप के समापन पर बांटे सर्टिफिकेट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 04:09 PM (IST)

    बीबी शरण कौर खालसा कालेज चमकौर साहिब में युवकों की निवेश में भागीदारी शिक्षा जागरूकता और सुरक्षा विषय के अधीन तीन दिवसीय वर्कशाप समाप्त हो गया।

    Hero Image
    वकशाप के समापन पर बांटे सर्टिफिकेट

    संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: बीबी शरण कौर खालसा कालेज चमकौर साहिब में युवकों की निवेश में भागीदारी, शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा विषय के अधीन तीन दिवसीय वर्कशाप समाप्त हो गया। इस मौके पर एसडीएम अमरीक सिंह सिद्धू ने वर्कशाप में हिस्सा लेने वालों को सर्टिफिकेट वितरित कर नेहरू युवा केंद्र और कालेज की वर्कशाप के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि नौजवानों में बड़ी ऊर्जा होती है, जिसका राष्ट्र निर्माण के लिए लाभ लिया जाना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कालेज के थोड़े समय दौरान स्थापित होने के बावजूद मिसाली प्राप्तियां करने की प्रशंसा भी की और हर तरह के सहयोग देने की वचनबद्धता जाहिर की। जिला यूथ अफसर पंकज यादव ने नेहरू युवा केंद्र के नौजवानों के लिए किए जा रहे कार्यों, गतिविधियों और सरगर्मियों संबंधी जानकारी देते नौजवानों को इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्रसिद्ध रंगकर्मी अविदर सिंह राजू ने वर्कशाप की रिपोर्ट पेश की। सुखदर्शन सिंह रिटायर डीवाइसी और सचिव रेड क्रास और सेवामुक्त मास्टर अवतार सिंह ने भी संबोधित किया। क्रांति कला मंच रूपनगर की टीम ने नशे के बुरे प्रभावों पर एक नुक्कड़ नाटक पेश किश। कालेज प्रिसिपल डा. हरमनदीप सिंह गिल ने मुख्य मेहमानों का स्वागत कर वर्कशाप के मकसद और कालेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जातेशैक्षणिक कार्यों संबंधी जानकारी दी। इस दौरान कालेज के सीनियर प्रोफेसर जगरूक सिंह , राजी मकड़ोना, डा. तेजिदर कौर, प्रोफेसर सुखवीर कौर एनएसएस प्रोग्राम अफसर, डा. सुमीत कौर, प्रोफेसर अमृता शेखों, अरुण कुमार चोपड़ा, डा. रमनदीप कौर, अमनदीप सिंह लाइब्रेरियन व कालेज का समूह स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें