दो दिन में कोरोना के मिले 142 केस, दो की गई जान
जिले में दो दिन में कोरोना के 142 केस मिले हैं। इनमें जिला जेल में बंद 15 हवालाती भी शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में दो दिन में कोरोना के 142 केस मिले हैं। इनमें जिला जेल में बंद 15 हवालाती भी शामिल हैं। सोमवार को जिले में 64 और मंगलवार को 78 मामले पाजिटिव आए हैं। इसके अलावा दा लोगों की मौत भी हुई है। डीसी ने बताया कि जिले में अब तक 161161 कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 155499 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब भी जहां कोरोना के 630 एक्टिव केस हैं, वहीं 200 की मौत हो चुकी है। कोरोना टीकाकरण अभियान में लाएं तेजी: डीसी संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों से चितित डीसी सोनाली गिरी ने लघु सचिवालय में बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के आदेश दिए ।
बैठक दौरान डीसी ने लोगों से अपील की कि जिनकी आयु 45 साल या इससे ऊपर है, वह स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगवाएं।अब आधार कार्ड के बजाय कोई भी फोटो वाला पहचान पत्र पेश करते हुए टीकाकरण करवाया जा सकता है। जिला मंडी अफसर तथा डीएफएससी भी गेहूं की खरीद प्रक्रिया से जुड़े अपने सारे स्टाफ सहित आढ़तियों, मजदूरों तथा खरीद एजेंसियों के स्टाफ का टीकाकरण 10 अप्रैल से पहले सुनिश्चित बनाएं। कोरोना के खात्मे के लिए की अरदास संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: खालसाई जाहो जलाल के प्रतीक राष्ट्रीय जोड़ मेल मौके शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की समूह लीडरशिप ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचकर अरदास की। इस दौरान पार्टी के महासचिव प्रोफेसर महिदरपाल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण समूह विश्व इसकी चपेट में आ चुका है। इसलिए पार्टी ने खालसा पंथ की चढ़दी कला और समूह विश्व की भलाई के लिए यहां पर अरदास की । इस मौके पर कुलदीप सिंह भागोवाल,हरपाल सिंह बलेर, हरभजन सिंह कश्मीरी, अमरिदर सिंह मान, रणदीप सिंह संधू, चमकौर सिंह, अगम प्रताप सिंह, प्रगट सिंह घनौली, हरभजन सिग, मक्खन सिंह, रणजीत सिंह व हरमीत सिंह उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।