Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के रूपनगर में फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, पिकअप गाड़ी और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 10:40 AM (IST)

    रूपनगर-नंगल मार्ग पर फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में रमनजीत सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रमनजीत सिंह के रूप में हुई है जो अपने गांव जा रहा था। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पिकअप गाड़ी से टकराया बाइक सवार, मौत।

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर नंगल मार्ग पर रेलवे फाटकों के पास फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल और पिकअप गाड़ी में हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

    सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रमनजीत सिंह (23) पुत्र रणजीत सिंह वासी गांव थली के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रमनजीत सिंह मोटरसाइकिल पर अपने गांव की ओर जा रहा था। जब वह रूपनगर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो फ्लाईओवर पर खड़ी पिकअप गाड़ी के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस ने मौके पर वाहनों को कब्जे में ले लिया है और गाड़ी के चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल रूपनगर के शवगृह में रखवा कर परिजनों को हादसे संबंधी सूचना दी। एसएचओ पवन कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।