सूरज इलेवन ने 19 रन से जीता मैच
रूपनगर के डीएवी पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर जारी क्रिकेट मैचों की कड़ी में रविवार को सूरज इलेवन तथा सोहम इलेवन के बीच मैच खेला गया।
संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के डीएवी पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर जारी क्रिकेट मैचों की कड़ी में रविवार को सूरज इलेवन तथा सोहम इलेवन के बीच मैच खेला गया।
20- 20 ओवर के इस मैच का आगाज अकादमी के कोच अश्विनी गुगली ने टास करवाने के साथ करवाया गया। टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरज इलेवन की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए, जिसमें उज्जवल ने 65, तुषार ने 22 , आय़ूष ने 16 व सिमरजोत ने 10 रनों का योगदान दिया। सोहम इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हर्ष ने तीन विकेट, सचिन ने दो व जपजोत ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते सोहम इलेवन की टीम 18 ओवरों में 111 रनों पर ही सिमट गई। इसमे वीरू ने 30 ,सोहम ने 25 व , सोहेल ने 13 रनों और रिशांत ने 12 रनों का योगदान दिया। सूरज इलेवन की तरफ से सूरज ने चार, सार्थक, उज्जवल व नमन ने एक-एक विकेट हासिल किया। यह मैच सूरज इलेवन की टीम ने सोहम इलेवन की टीम को 19 रनों से मात देते हुए जीत लिया। मैन आफ द मैच उज्जवल को घोषित किया गया। इस मौके अश्विनी गुगली ने मैन आफ द मैच उज्जवल को जहां सम्मानित किया । अंपायर की भूमिका अमनदीप सिंह तथा अश्विनी शर्मा ने संयुक्त रूप से निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।