Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ की मार झेल रहे श्री आनंदपुर साहिब और नगंल के 18 गांव, चारों ओर भरा पानी; 200 ग्रामीण किए गए रेस्क्यू

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 03:18 PM (IST)

    Flood in Punjab पंजाब के नंगल और श्री आनंदपुर साहिब बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। भाखड़ा बांध के नंगल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद श्री आनंदपुर साहिब मंडल के 10 गांव और नंगल उपमंडल के आठ गांव सतलुज के पानी की चपेट में आ चुके हैं। अब तक फ्लड जोन से 200 ग्रामीणों को निकाला जा चुका है।

    Hero Image
    बाढ़ की मार झेल रहे श्री आनंदपुर साहिब और नगंल के 18 गांव

    नंगल, जागरण संवाददाता। हिमाचल में हो रही बारिश का असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब के नंगल में एक बार फिर बाढ़ आ गई है। नंगल डैम के डाउनस्ट्रीम पर बाढ़ प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ की चार टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक फ्लड जोन से 200 ग्रामीणों को निकाला जा चुका है। डीसी रूपनगर ने एनडीआरएफ की 2 टीमों तथा सेना की टुकड़ी को भी बुलाने का फैसला लिया है, जिससे जल्द ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

    बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखने के आदेश

    नंगल उप मंडल में भाखड़ा बांध के नंगल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद श्री आनंदपुर साहिब मंडल के 10 गांव प्रभावित हुए हैं। वही नंगल उपमंडल के आठ गांव सतलुज के पानी की चपेट में आ चुके हैं। इन इलाकों को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। एनडीआरफ की टीम लगातार दरिया के किनारे वाले इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटे हुए हैं। उधर प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं कि प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाए ताकि जान माल के होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

    हरजोत सिंह बैंस ने लिया स्थिति का जायजा

    कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के बाद अब डीसी रूपनगर तथा पुलिस प्रशासन भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जायजा लेने के पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है। सतलुज दरिया से सटे बेला क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास के लिए भलाण गांव के सरकारी सीसे स्कूल में व्यवस्थाएं जुटा दी गई है।

    डीसी रूपनगर प्रीति यादव भी बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंची

    डीसी रूपनगर प्रीति यादव ने खुद प्रभावित गांव भलाण, हरसा बेला आदि में प्रभावित गांवों में पहुंचकर जमीनी हकीकत का जायजा लेने गई थी। जिसके बाद गुरुद्वारा से यह अनाउंसमेंट करवा दी है कि बेला क्षेत्र में रह रहे लोग भलाण स्कूल में पहुंच जाएं। वहां पर उनके लिए खान-पान रहने की व्यवस्था की जा चुकी है।

    भाखड़ा बांध से और छोड़ा जा सकता है पानी

    आने वाले समय में भाखड़ा बांध से और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। प्रशासन के अन्य अधिकारी डीएसपी सतीश कुमार, नंगल थाना प्रभारी सनी खन्ना सहित सिविल प्रशासन के अधिकारी बुधवार सुबह से ही सतलुज के किनारों पर बसे गांवों में पहुंचकर राहत कार्यों की खुद सहयोग देते हुए प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे।