छुट्टी पर आए सेना के जवान का कार में मिला शव, मुंह से निकल रही थी झाग; नशे से मौत की आशंका
रूपनगर के गांव खोखरां के खेल मैदान में एक सैनिक कुलजीत सिंह का शव कार में मिला। लोगों के अनुसार युवक के मुंह से झाग निकल रही थी जिससे नशे के अधिक सेवन से मौत का संदेह है। कुलजीत सिंह 2017 में सेना में भर्ती हुआ था और राजस्थान के कोटा में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण टीम, रूपनगर, चमकौर साहिब। गांव खोखरां के खेल मैदान में खड़ी कार से एक सैनिक का शव मिला है। लोगों के अनुसार युवक के मुंह से झाग निकल रही थी। ऐसे लग रहा है कि यह मौत नशे का अधिक सेवन करने से हुई है। मरने वाले की पहचान रूपनगर के गांव फतेहगढ़ वीरान निवासी 28 वर्षीय कुलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खैल मैदान में स्विफ्ट कार (पीबी ए 9679) खड़ी है। उसकी ड्राइवर सीट पर एक युवक का शव पड़ा है। उन्होंने जब जाकर देखा तो युवक की पहचान कुलजीत सिंह के रूप में हुई। कुलजीत 2017 में सेना में भर्ती हुआ था और अब वह राजस्थान के कोटा में तैनात था। एएसआई नरिंदर पाल बैंस ने बताया कि नौ माह के बेटे का पिता कुलजीत चार दिन पहले ही छुट्टी पर आया था।
उसकी पत्नी और पिता पुलिस कर्मचारी हैं। उसके पिता अर्जन सिंह ने बताया कि कुलजीत मंगलवार को दोपहर चार बजे घर से चमकौर साहिब नए कपड़े लेने गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं लगा। पारिवारिक मेंबर सारी रात उसे ढूंढते रहे। सुबह खोखरां खेल मैदान में गाड़ी खड़ी देखी। जब गाड़ी के पास आकर देखा तो ड्राइवर सीट पर उसके पुत्र का शव पड़ा था। पुलिस और फारेंसिक टीम जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।