Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर ट्रस्ट ने गांव मंदवाड़ा में किया पौधारोपण

    रूपनगर के साथ लगते गांव मंदवाड़ा में श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर ट्रस्ट ने पौधारोपण किया।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर ट्रस्ट ने गांव मंदवाड़ा में किया पौधारोपण

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के साथ लगते गांव मंदवाड़ा में श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को लेकर विशेष रूप से वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ कार्य का आगाज श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा अपने हाथों एक फलदार पौधा रोपित करते हुए किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर उन्होंने गांव वासियों के साथ साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों तथा सदस्यों से कहा कि जीवन को संवारने के लिए जहां भगवान का भजन एवं चितन करना जरूरी है, वहीं जीवन को बचाए रखने के लिए शुद्ध हवा का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मानवीय गल्तियों के कारण जंगली क्षेत्र एवं हरियाली वाला क्षेत्र काफी कम हो गया है जिसके चलते हमारा वातावरण भी लगातार दूषित होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वातावरण को दूषित होने से नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में सांस लेना तक कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाते हुए उनकी संभाल भी सुनिश्चित बनानी होगी।

    इस मौके पर विशेष रूप से बैठक भी की गई जिसमें पौधारोपण अभियान को लगाता जारी रखने का फैसला लिया गया। सत्य प्रकाश गुप्ता ने मंदिर कमेटी सहित ट्रस्ट के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से अपील की कि अपने व अपने परिवारिक मेंबरों के जन्मदिन मौके तथा परिवार के बुजुर्गों की याद रो ताजा रखने के उद्देश्य से कम से कम एक-एक पौधा जरूर रोपित करें। इसके अलावा अन्यों को भी पौधे रोपित तरने के लिए प्रेरित किया जाए क्योंकि यह भी एक पूजा समान कार्य है। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की कि पौधा लगाने के बाद एक सेल्फी लेते हुए सरकारी तंत्र को भी जरूर भेजें। इस अभियान के दौरान गांव के भीतर व आसपास खाली पड़ी जमीन पर फलदार, छायादार तथा फूलों वाले दो दर्जन पौधे रोपित किए गए। इस अभियान को सफल बनाने में बलविदर राणा सहित बालक राम, मेघनाथ काला, राहुल राणा विक्की, सरवर खान, बुक्का, गुलशन कुमार आदि ने विशेष योगदान दिया।