शिवा जी व महाराणा प्रताप हाउस प्रतियोगिता में बने विजेता
छात्रों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के मकसद से सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में सलाद सुसज्जित प्रतियोगिता करवाई गई
जागरण संवाददाता, नंगल
छात्रों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के मकसद से सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में' सलाद सुसज्जित' प्रतियोगिता करवाई गई। प्रिसिपल निर्मल वासुदेवा की देखरेख में करवाई प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रिसिपल ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया ।
बेहद रोचक रहे मुकाबले में शिवा जी हाउस व महाराणा प्रताप हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा महाराजा रणजीत सिंह हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इनके अलावा गुरु गोविद सिंह हाउस में हाउस तीसरे स्थान पर रहा। भाग लेने वाले छात्रों कृष तथा विनय ने प्रथम स्थान, दिवांश चौहान तथा आदित्य ने दूसरा व हर्षदीप, प्रितपाल गोस्वामी व कक्षा 11वीं के छात्र अर्षदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त करके अपने हाउसों को स्थान दिलाया है। सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल के डायरेक्टर डा. वाईपी कौशल, मैनेजर वीके सैनी ने सम्मानित करते हुए भविष्य में भी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।