Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‌र्ल्क देख रहा सेनेटरी इंस्पेक्टर का काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 11:09 PM (IST)

    नगर कौंसिल में सेनेटरी इंसपेक्टर की जिम्मेदारी एक क्लर्क संभाल रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्‌र्ल्क देख रहा सेनेटरी इंस्पेक्टर का काम

    जागरण संवाददाता, रूपनगर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत अवॉर्ड हासिल करने वाली नगर कौंसिल में सेनेटरी इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी एक क्लर्क संभाल रहा है। 31 अक्टूबर से नगर कौंसिल में सेनेटरी इंसपेक्टर के दोनों पद खाली पड़े हैं। अहम बात ये है कि रूपनगर नगर कौंसिल में सेनेटरी इंस्पेक्टर का अतिरिक्त चार्ज भी स्थानीय निकाय विभाग ने किसी सेनेटरी इंसपेक्टर को नहीं दिया है। स्ट्रीट लाइट ब्रांच व प्रोसीडिग का काम देखने वाले क्लर्क हरीओम सेनेटरी इंसपेक्टर का काम भी देख रहे हैं। गौर हो कि नगर कौंसिल रूपनगर को स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के तहत कूड़ा फ्री सिटी में दो स्टार रेटिग और स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत स्वच्छ सिटी अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब सेनेटरी इंस्पेक्टर की तैनाती न होने से शहर में जगह- जगह कूडे़ के ढेर लगे हैं। सेनेटरी इंसपेक्टर न होने से ये काम प्रभावित सेनेटरी इंसपेक्टर दयाल सिंह के 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए थे। उनके रिटायर होने से पहले करीब चार माह पहले से दूसरे सेनेटरी इंसपेक्टर की पोस्ट भी खाली पड़ी है। पूरे शहर में सफाई का काम, फिर कूड़े को निपटाने का काम, समूह सफाई सेवकों की ड्यूटियां चेक करना व शहर में फॉगिग करवाना आदि काम सेनेटरी इंसपेक्टर के जिम्मे हैं। इसके अलावा दफ्तरी काम अलग से होता है, लेकिन 20 दिन से ये काम प्रभावित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों से मिलूंगा: ईओ भजन चंद ऊधर नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी भजन चंद भी पिछले कई दिनों से सुलतानपुर लोधी में विशेष ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित है। कार्यसाधक अधिकारी भजन चंद ने बताया कि वो इस बारे विभाग को लिख चुके हैं कि रूपनगर में दो सेनेटरी इंस्पेक्टरों की जरूरत है। जल्द दफ्तर जाकर निजी रूप में अधिकारियों को अपील करके यहां सेनेटरी इंसपेक्टर की तैनाती करवाएंगे। लिख चुका हूं कई पत्र: माक्कड़

    वहीं रूपनगर नगर कौंसिल के प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ ने कहा कि वे स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर, प्रिसिपल सेक्रेटरी और स्थानीय निकाय मंत्री को इस बारे में कई पत्र लिख चुके हैं, लेकिन यहां अस्थायी पर भी सेनेटरी इंसपेक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है।