Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन एवेन्यू रेजीडेंट वेलफेयर कमेटी के मेंबरों का चुनाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 03:39 PM (IST)

    ग्रीन एवेन्यू रेजीडेंट वेलफेयर कमेटी की गवर्निंग बॉडी की अहम बैठक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह बडवाल की अध्यक्षता में हुई।

    Hero Image
    ग्रीन एवेन्यू रेजीडेंट वेलफेयर कमेटी के मेंबरों का चुनाव

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : ग्रीन एवेन्यू रेजीडेंट वेलफेयर कमेटी की गवर्निंग बॉडी की अहम बैठक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह बडवाल की अध्यक्षता में हुई।

    कमेटी के महासचिव प्यारे लाल परमार व कोषाध्यक्ष अमरीक सिंह ने बताया कि बैठक दौरान अगले दो साल के लिए कार्यकारिणी मेंबरों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया है। उन्होंने बताया कि चुने गए सात मेंबरों में रिटायर्ड सूबेदार महा सिंह सहित सुच्चा सिंह भट्ठल, हरपिदर सिंह विक्की, राजेश कुमार, परमजीत सिंह पुत्र रमेश सिंह, हरनाम सिंह तथा उपकार सिंह के नाम शामिल हैं। इस मौके चुने गए मेंबरों को कमेटी से जुड़े कार्यों व दायित्वों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी भी दी गई। इस बैठक में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजिदर सिंह बिदरा सहित उपाध्यक्ष इंजीनियर जय कृष्ण शर्मा, संयुक्त सचिव ललित मोहन कपूर तथा आडीटर हरविदर कुमार विशेष रूप से हाजिर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें