अभिनेत्री पायल राजपूत ने जताई ओल्ड एज होम बनाने की इच्छा
पंजाबी व तेलगू फिल्मों की अभिनेत्री पायल राजपूत ने मंगलवार को स्थानीय हवेली कलां क्षेत्र में सरस्वती देवी मुंदरा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुजुर्गों के लिए बनाए गए अपना घर का दौरा करते हुए बुजुर्गों के साथ मुलाकात की गई।
संवाद सहयोगी, रूपनगर : पंजाबी व तेलगू फिल्मों की अभिनेत्री पायल राजपूत ने मंगलवार को स्थानीय हवेली कलां क्षेत्र में सरस्वती देवी मुंदरा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुजुर्गों के लिए बनाए गए अपना घर का दौरा करते हुए बुजुर्गों के साथ मुलाकात की गई।
अभिनेत्री पायल राजपूत ने अपना घर देखने के बाद कहा कि उसकी भी बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज होम बनाने की इच्छा है। जो लोग इस आयु में बुजुर्गों को ठुकरा देते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि बुजुर्गों के कारण उनका अस्तित्व है। पायल राजपूत रूपनगर के युवाओं द्वारा तैयार की गई रास्क एक को लांच करने के बाद अपना घर का दौरा करने पहुंची थी। पायल ने कहा कि मुंबई जैसे बड़े शहर के ओल्ड एज होम में ऐसा शांत माहौल देखने को भी नहीं मिलता। इस मौके ट्रस्ट के अध्यक्ष राजिदर सैनी ने अभिनेत्री पायल राजपूत का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
अभिनेत्री पायल राजपूत ने कहा कि पंजाबी फिल्मों का भविष्य काफी उज्जवल है जबकि पंजाबी सभ्याचार का विश्व में कहीं भी कोई मुकाबला नहीं है। पंजाब जैसा सम्मान व प्यार उसे कहीं नहीं मिला। इस मौके संस्था के ट्रस्टी बहादुरजीत सिंह सहित सैनी भवन के ट्रस्टी दविदर सिंह जटाणा, अपना घर के मैनेजर केएस भोगल, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दिनेश चड्ढा, केश्व शर्मा, सौरव ढींगरा आदि विशेष रूप से हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।