रूपनगर: झाड़ियों में मिले महिला के शव की हुई पहचान, हिमाचल की रहने वाले थी; हत्या की जांच शुरू
कीरतपुर साहिब में मिली अज्ञात महिला की पहचान सपना के रूप में हुई जो हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति से थी। उसके पति ने बताया कि वह 4 अगस्त को कुल्लू दवाई लेने गई थी और उसके बाद लापता हो गई। पति ने हत्या का दावा किया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब (रूपनगर)। पिछले दिनों बड़ा पिंड के पास झाड़ियों में नग्न अवस्था में मिली महिला की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर की रहने वाली थी।
सपना के पति ने कीरतपुर साहिब पुलिस को अपने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है और अपने गांव में ढाबा चलाता है, जिसमें उसकी पत्नी भी उसका साथ देती थी। उनके दो बच्चे हैं। पति ने बताया कि अक्सर सब्ज़ी लाने वाली महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर सवार कुछ लोग ढाबे पर रुकते थे और उसकी पत्नी से बातचीत करते रहते थे।
पति के अनुसार 4 अगस्त को सपना अपनी चार साल की बेटी के साथ दवाई लेने के लिए कुल्लू गई थी, जिसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। काफी तलाश करने और रिश्तेदारों के यहां ढूंढने के बावजूद जब वह नहीं मिली तो लापता की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक महिला की लाश मिलने की खबर देखने के बाद उसने पहचान की कि मृतका उसकी पत्नी ही है।
पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है। पुलिस ने पति के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक सपना के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके पति को सौंप दिया गया है।
उधर, सोशल मीडिया पर मृतका की छोटी बेटी अद्विका की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें उसकी लापता के बारे में जानकारी दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।