Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीमून मनाने मनाली गया था नवविवाहित जोड़ा, रास्ते में हो गया दर्दनाक एक्सीडेंट; एक की मौत

    Updated: Sun, 25 May 2025 07:29 PM (IST)

    रूपनगर के कीरतपुर साहिब में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हनीमून से लौट रहे दो जोड़ों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक नवविवाहित पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित चार लोग घायल हो गए। अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश कर रही है। मृतक उन्नाव का रहने वाला था।

    Hero Image
    सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार। (फोटो- जागरण)

    संवाद सूत्र, जागरण, कीरतपुर साहिब (रूपनगर)। चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर कीरतपुर साहिब क्षेत्र में रविवार सुबह चार बजे हनीमून पर निकले दो नवविवाहित जोड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक नवविवाहिता के पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों नवविवाहित दंपती कार में हिमाचल के मनाली से घूमकर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के थाना पुरवा के गांव अजयपुर के रहने वाले 30 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है।

    उसकी पत्नी 21 वर्षीय शिल्पी गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। नीरज और शिल्पी हाल ही में विवाह बंधन में बंधे थे।

    वहीं, हादसे में घायल 30 वर्षीय साहिल और उसकी पत्नी 20 वर्षीय सलोनी भी गांव अजयपुर के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल कार चालक हरियाणा के करनाल जिले की सुभाष कालोनी का रहने वाला है।

    जांच अधिकारी एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनकी मदद से स्वजन को सूचित किया गया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन था।