Punjab News: रूपनगर में महिला की हत्या का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार
रूपनगर में 12 अगस्त को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने आरोपी बलविंदर कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए कपड़े उतारकर फेंक दिया था। एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है और उसे कीरतपुर साहिब से गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, रूपनगर। 12 अगस्त को नेशनल हाइवे 21 पर बड़ा पिंड के पास महिला की संदिग्ध हालात में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोेपित बलविंदर कुमार वासी गांव बरनोटी नारायण थाना और जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) ने हत्या के बाद शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से कपड़े उतारकर निर्जन स्थान पर फेंक दिया।
एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपित ट्रक ड्राईवर है। आरोपित को पातालपुरी साहिब चौक कीरतपुर साहिब से गिरफ्तार किया गया। थाना कीरतपुर साहिब, सीआइए स्टाफ रूपनगर और थाना साइबर क्राइम की टीमों द्वारा हर पहलु पर जांच करके कार्रवाई करते हुए छह व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
शव मिलने के तीन दिन बाद मृतक महिला की पहचान
कल्पना गांव मडगरा थाना उधोपुर जिला लौहल स्पीति हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। मामला इसलिए अनसुलझी पहेली बना रहा कि क्योंकि मृतका के पति राम सिंह के अनुसार उसकी पत्नी चार अगस्त को अपनी तीन साल की बेटी को साथ लेकर इलाज करवाने के लिए कुल्लू गई थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपित की पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि आरोपित मृतिका को चार अगस्त को मनाली में मिला और रात वहां ही रहे।
छह अगस्त को आरोपित समेत अपनी एक जानकार रूबी और मृतका दिल्ली होते हुए कामकाज की तलाश के लिए सपौल बिहार चले गए। जहां से वह वापस दिल्ली आ गए। दिल्ली पहुंचने उपरांत आरोपित बलविंदर कुमार समेत मृतका कल्पना हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए।
लेकिन रास्ते में आरोपित और कलपना गांव बड़ा थाना कीरतपुर साहिब के पास उतर गए। जहां उनमें आपसी कहा सुनी हुई।
गुस्से में आकर बलविंदर कुमार ने कल्पना का गला घोट दिया। बाद में सिर में पत्थर भी मारा। जिससे साफ हो जाए कि वो मर गई है। कल्पना ने रुबी के कपड़े पहने थे इसलिए आरोपित ने शव के कपड़े उतार दिए और शव खड्ड में फेंक दिया।
एसएसपी खुराना ने बताया कि कप्तान पुलिस (डिटेक्टिव) गुरदीप सिंह गोसल, उप कप्तान पुलिस जशनदीप सिंह मान, डीएसपी आनंदपुर साहिब पुलिस अजय सिंह की अगुआई में इंस्पेक्टर जतिन कपूर मुख्य अफसर थाना कीरतपुर साहिब की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया।
बलविंदर कुमार वासी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने उपरांत पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
बच्ची को पिता को सौंपा
जांच में ये बात सामने आई कि आरोपित बलविंदर कुमार ने मृतका की तीन साल की बच्ची को खुदवानी बाइपास जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त की रात को सड़क पर ही छोड़ दिया था।
जांच में थाना काईमोह जिला कुलगांव से लड़की बरामद होने संबंधी जानकारी मिली। मृतका की लड़की को जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर कुलगाम के माध्यम से उसके पिता के हवाले किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।