Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: पैसे के लालच में देवरानी के घर करवाई लूट, जेठानी समेत पांच गिरफ्तार; पढ़ें पूरा मामला

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:13 PM (IST)

    रूपनगर में एक महिला के घर में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने 11 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित महिला की जेठानी ही निकली जिसने रुपयों के लालच में वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने जेठानी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    शिल्पा जैन समेत पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश करने के लिए ले जाते हुए पुलिस पार्टी।

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर के रणजीत एवेन्यू में दिनदहाड़े घर में घुसकर तलवार की नोक पर महिला की सोने की चूड़ियां लूटने वाले युवकों को पुलिस ने वारदात के 11 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस लूट के पीछे पीड़ित महिला प्रगति जैन पत्नी अक्षय जैन की जेठानी का मास्टर माइंड है। उसी ने बताया कि उसकी देवरानी किस वक्त घर में अकेली होती है और वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। साढ़े चार तौले सोने की चूड़ियों के बदले एक लाख रुपये लुटेरों को देने की डील हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपनगर के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि प्रगति जैन की जेठानी शिल्पा जैन समेत वारदात को अंजाम देने वाले नवजोत सिंह और आकाशदीप सिंह उर्फ पिंटू दोनों निवासी फूल कलां थाना सदर रूपनगर और शहीद भगत सिंह नगर के काठगढ़ के गांव आसरों के सुखविंदर सिंह उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में लूटी सोने की चूड़ियां और इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं।

    एसएसपी खुराना ने बताया कि अभी तक की गई जांच में ये बात सामने आई है कि शिल्पा जैन पत्नी राकेश जैन ने रुपयों की लालच में अपनी देवरानी के घर पर लूट की वारदात करवाई। शिल्पा जैन ने रैलमाजरा के अपने दोस्त टोनी से इस वारदात को अंजाम देने के लिए कहा। आगे टोनी के दोस्त रवि निवासी आसरों ने तीन युवकों से मिलवाया। पकड़े आरोपितों ने बताया कि उनके दोस्त रवि और टोनी ने कहा कि वो उनकी जानकार शिल्पा जैन की देवरानी के घर जाकर सोने की चूड़ियों की लूट को अंजाम दें। इसके एवज में एक लाख रुपये देने की बात कही।

    रवि गिरफ्तार, टोनी की गिरफ्तारी बाकी

    जिला पुलिस ने लूट की वारदात के चंद मिनट बाद ही डीएसपी राजपाल सिंह गिल की अगुवाई स्पेशल जांच टीम गठित की। टीम में शामिल थाना सिटी और सीआइए की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और खुफिया संसाधनों के जरिये वारदात की तह तक गई। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है और अभी टोनी की गिरफ्तारी बाकी है।

    पुलिस रिमांड में और भी हो सकते हैं खुलासे

    पकड़े गए आरोपितों की फिलहाल किसी अन्य लूट के मामले में संलिप्तता सामने नहीं आई है। एसएसपी खुराना ने कहा कि शिल्पा जैन के रवि और टोनी के साथ संबंधों को लेकर और पकड़े गए आरोपितों की किसी अन्य वारदात में कोई शमूलियत को लेकर जांच की जा रही है। आरोपितों का पुलिस रिमांड लिया गया है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे वो मीडिया को बताए जाएंगे।