Punjab News: नवोदय की छठी कक्षा में दाखिला के लिए 29 तक करें आवेदन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रूपनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय संधुआं में कक्षा छठी के शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। डीसी वरजीत वालिया ने बताया कि आवेदक का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए और वह रूपनगर जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए।

संवाद सहयोगी, रूपनगर। रूपनगर के अंतर्गत पड़ते जवाहर नवोदय विद्यालय संधुआं में छठी कक्षा के शैक्षणिक सेशन 2026-27 के लिए दाखिला की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है।
फार्म भरने की अंतिम तारीख 29 जुलाई निर्धारित की गई है। डीसी वरजीत वालिया ने बताया कि दाखिला फार्म भरने की इच्छा रखने वालों की जन्म तिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तारीख भी शामिल) होनी अनिवार्य बनाई गई है।
इसके अलावा आवेदन करने वाला जिला रूपनगर का स्थायी वासी होना चाहिए। आवेदन करने वाले ने तीसरी व चौथी कक्षा की पढ़ाई सेशन 2023-24 और 2024-25 दौरान किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरा साल पढ़ाई करते हुए बिना फेल हुए जहां पास की हो ,वहीं शैक्षणिक वर्ष 2025-26 दौरान किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा का विद्यार्थी होना जरूरी है।
परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को होगी। उन्होंने बताया कि छठी कक्षा के लिए दाखिला फार्म नवोदया विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड करते हुए पूरी तरह मुफ्त भरे जा सकते हैं अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।