Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपनगर में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर मानवता की मिसाल बने स्कूली बच्चे, अपने जेब खर्च से जुटाई राहत राशि

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    रूपनगर के होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और धन जुटाया। नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए यह कार्य किया। डीसी ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और उन्हें बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    स्कूली छात्रों ने बाढ़ प्रभावितों को एकत्रित की राहत सामग्री

    संवाद सहयोगी, रूपनगर। रूपनगर के होली फैमिली कॉनवेंट स्कूल के नर्सरी कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने समाज के प्रति हमदर्दी से भरपूर अपने दायित्व को समझते हुए राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री एकत्रित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर विद्यार्थी द्वारा अपने अपने जेब खर्च से राहत राशि भी जुटाई है, जिसे डीसी वरजीत वालिया के हवाले किया गया है। सहायता सामग्री व राहत राशि प्राप्त करने के बाद डीसी ने स्कूल के विद्यार्थियों की समाज सेवा की दिशा में इस पहलकदमी की जोरदार शब्दों में सराहना की है तथा कहा कि अगर बच्चे लोगों के दर्द को समझते हुए आगे आने लगें तो निश्चित रूप से हर किसी के दर्द को आसानी से बांटा जा सकता है।

    डीसी ने स्कूल विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा जो सहायता सामग्री व राहत राशि उपलब्ध करवाई गई है उसे बाढ़ प्रभावितों तक जल्द से जल्द पहुंचा दी जाएगी। डीसी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में विद्यार्थियों द्वारा प्रभावितों के लिए आगे आना तथा हाथ बंटाना प्रेरणादायक है तथा हर किसी को इस पहल से प्रेरणा लेनी चाहिए।

    इस मौके स्कूल की तरफ से राहत सामग्री लेकर पहुंचे विद्यार्थियों में शामिल सहज सहित अशवीर, पवनप्रीत, युक्तिका ने बताया कि जब उन्होंने बाढ़ के दौरान राज्य अंदर बने हालातों के साथ साथ लोगों की हालत को देखा तो उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की सहायता करने का फैसला लिया जिसे आज पूरा कर दिया है।