Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rupnagar Fraud: मालदीव भेजने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, 2 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 05:43 PM (IST)

    Rupnagar Fraud क्षेत्र के खड्ड राज गिरी कीमा बास के एक व्यक्ति के साथ वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने वाले 2 साथी एजेंटों के ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rupnagar Fraud: मालदीव भेजने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, 2 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज

    नूरपुरबेदी (रूपनगर),संवाद सहयोगी: क्षेत्र के खड्ड राज गिरी कीमा बास के एक व्यक्ति के साथ वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने वाले 2 साथी एजेंटों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदीव भेजने के लिए हुई थी बातचीत

    जसविंदर सिंह पुत्र खुशीराम निवासी गांव खड्ड राज गिरी कीमा बास ने बताया कि उसने एजेंट सुरिंदर पाल निवासी गांव छोटा टेरकियाना, जिला होशियारपुर और उसके साथी राज कुमार निवासी शेरपुर, जिला होशियारपुर से 1 लाख 20 हजार रुपये में विदेशी वर्क परमिट पर मालदीव भेजने के लिए बातचीत की।

    दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलेगा पासपोर्ट और वीजा

    एजेंट ने यह कहते हुए उसे फर्जी वीजा और टिकट की कॉपी भेज दी कि आप दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचें जहां हमारा आदमी सत्यजीत आपको आपका पासपोर्ट और वीजा देगा। वह दो दिन तक दिल्ली में इंतजार करता रहा, लेकिन कोई नहीं आया।