Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rupnagar: NIRF में IIT रोपड़ की रही बढ़त, इंजीनियरिंग में 22वें, अनुसंधान में 46वें स्थान पर रहा संस्थान

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 06:49 PM (IST)

    IIT रोपड़ को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाई इंडिया रैंकिंग 2023 के अनुसार सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में शीर्ष 25 में रखा गया। आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव आहूजा ने कहा कि आईआईटी रोपड़ ने एनआईआरएफ रैंकिंग में एक प्रभावशाली रैंकिंग हासिल की है।

    Hero Image
    Rupnaagar: NIRF में IIT रोपड़ की रही बढ़त, इंजीनियरिंग में 22वें, अनुसंधान में 46वें स्थान पर रहा काॅलेज

    रूपनगर, जागरण संवाददाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाई इंडिया रैंकिंग 2023 के अनुसार सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में शीर्ष 25 में रखा गया है।

    आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव आहूजा ने कहा कि आईआईटी रोपड़ ने एनआईआरएफ रैंकिंग में एक प्रभावशाली रैंकिंग हासिल की है। इंजीनियरिंग श्रेणी में 22 वें, अनुसंधान में 46 वें और इंजीनियरिंग श्रेणी में समग्र श्रेणी में 33 वें स्थान पर रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष 50 में पहली बार आया IIT रोपड़ 

    उन्होंने कहा कि हमारी रैंकिंग पिछले साल के समान है, लेकिन समग्र रैंकिंग में आईआईटी रोपड़ दो क्षेत्रों में रैंकिंग का सुधार किया है जबकि अनुसंधान रैंकिंग में आईआईटी रोपड़ ने शीर्ष 50 में पहली बार प्रवेश किया है। यह उपलब्धि आईआईटी रोपड़ भाईचारे की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

    शिक्षा राज्य मंत्री ने जारी की रैंकिंग 

    प्रो.आहूजा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग जारी की। एनआईआरएफ 2023 में भाग लेने वाले कॉलेजों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल के 7254 संस्थानो की तुलना में इस वर्ष कुल 8686 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया है।

    रैंकिंग की घोषणा 13 श्रेणियों में की गई थी जिसमे समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, दंत चिकित्सा, कानून, कृषि एवं योजना, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, और नवाचार शामिल हैं।

    रैंक मेक इन इंडिया की दिशा में बड़ा कदम 

    उन्होने कहा की हम नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिससे अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए प्रयास किया जा सके। इस रैंकिंग ने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की दिशा में हमारे मिशन के लिए अधिक तकनीकी समाधान लाने के लिए हमारा मनोबल बढ़ाया है।

    मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हम उच्च रैंकिंग बनाए रखेंगे और तकनीकी समाधान देकर समाज और हमारे राष्ट्र की मदद करेंगे।