रूपनगर में बाढ़ का खतरा, DC ने निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की दी सलाह
रूपनगर में बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीसी ने निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर बढ़ गया है। आनंदपुर साहिब और नंगल के कई गांवों के लोगों को राहत शिविरों में जाने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

संवाद सहयोगी, रूपनगर। रूपनगर के डीसी वरजीत वालिया ने जिले के विभिन्न गांवों में बाड़ की स्थिति का जायजा लेने औप भाखड़ा डैम से लगातार छोड़े जा रहे पानी व बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आनंदपुर साहिब तथा नंगल के कुछ गांवों में लोगों को अपने घर खाली करते हुए ऊंचे स्थलों पर जाने या राहत कैंपों में जाने की हिदायतें जारी की हैं।
डीसी ने बताया कि वर्तमान में भाखड़ा की गोबिंद सागर झील का जल स्तर 1679 फुट पर पहुंच चुका है जबकि डैम से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को 75 हजार क्यूसिक से बढ़ाते हुए 80 हजार से 85 हजार क्यूसिक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हालातों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए उक्त हिदायतें जारी की गई हैं ताकि लोग ऊंचें स्थालों पर या राहत कैंप में जाकर सुरक्षित रह सकें। उन्होंने यह भी बताया कि रूपनगर हैडवर्क्स से भी पानी के डिस्चार्ज की स्थिति पिछले दो दिनों की तरह ही रहेगी लेकिन डाउनस्ट्रीम इलाके में लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि हालातों के मुताबिक नंगल उपमंडल के गांव हरसा बेला सहित पत्ती दुलचियां, पट्टी टेक सिंह, सैंसोवाल, एलग्रां, बेला ध्यानी लोअर, बेला ध्यानी अपर, बेला रामगढ़, बेला शिव सिंह, थलूह, पलासी, सिंघपुरा, जोल, भट्टों मजारी, तर्फमजारी, भलाण, कलित्तरां, दड़ोली लोअर तथा दबखेड़ा लोअर आदि पानी की मार से प्रबावित हो सकते हैं।
उन्होंने इन गांवों के लोगों को प्रशासन द्वारा बनाए गए चार सरकारी राहत केंद्रों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भलाण सहित सरकारी मिडल स्कूल भनाम, कम्युनिटी हाल सिंघपुरा पलासीतथा डीएवी हाल ब्रह्मपुर में शिफ्ट होने कोस कहा है।
इसी प्रकार बनते हालातों के अनुसार उपमंडल आनंदपुर साहिब के गांव बुर्ज सहित चंदपुर बेला, गजपुर बेला, शाहपुर बेला, निक्कूवाल, अमरपुर बेला, लोधीपुरतथा दसग्रां आदि गांव पानी की मार के खतरे में समझे जा रहे हैं। उन्होंने इन गांवों के लोगों को बनाए गए राहत केंद्रों किला आनंदगढ़ साहिब तथा गुरुद्वारा हरराय जी डमोली (लोधीपुर) में शिफ्ट होने की हिदायत दी है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा व सहायता के लिए हैल्पलाइन नंबर 01881 -221157 और पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 भी जारी किए हुए हैं जोकि 24 घंटे पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। डीसी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमें 24 घंटे सतर्क हैं तथा हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम भी हैं। डीसी ने फिर कहा कि अफवाहों पर विश्वास मत करें तथा हिदायतों का पावन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।