Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाना कलां तीर्थ के संस्थापक के जन्मदिन को लेकर धार्मिक अनुष्ठान शुरू

    सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां में इस तीर्थ के संस्थापक का जन्मदिन मनाया जा रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    धमाना कलां तीर्थ के संस्थापक के जन्मदिन को लेकर धार्मिक अनुष्ठान शुरू

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के अंतर्गत पड़ते सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां में इस तीर्थ के संस्थापक बाबा प्यारा सिंह जी के जन्मदिन को लेकर डेरे में विभिन्न अनुष्ठान जारी हैं।

    तीर्थ परिसर में लगातार 23 अगस्त तक चलने वाले इस समागम का आगाज हरिद्वार से पहुंचे पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया जिसके बाद तीर्थ के प्रमुख बाबा सतनाम सिंह जी विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ की शुरूआत करवाई गई। इस मौके पर सनातन की रिवायत के अनुसार विधि विधान से हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसके बाद समस्त ग्रहों व देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए बाबा जी ने हवन में आहूतियां डाली। बाबा सतनाम सिंह जी के अनुसार हवन की पूर्ण आहूति 23 अगस्त को डाली जाएगी लेकिन इस दौरान तीर्थ में आने वाली संगत हवनकुंड में रोजाना आहूतियां डाल सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आयोजित सत्संग में संगतों का मार्गदर्शन करते बाबा सतनाम सिंह जी ने कहा कि हमारा जीवन मात्र सासों का खेल है, जबकि हर सांस ईश्वर की कृपा से ही आता-जाता है। बाबा जी ने कहा कि मनुष्य को हर पल मिलने वाली हर सांस के लिए ईश्वर का शुक्रगुजार होना चाहिए। बाबा जी ने कहा कि इस जगत में केवल धर्म, कर्म व सत्संग को छोड़ सब कुछ अस्थाई है तथा पलक झपकने तक का खेल है। उन्होंने कहा कि अगर भव सागर से पार जाना है तो गुरु के मार्गदर्शन में प्रभु की शरण में जाना होगा। प्रभु की कृपा होते ही सुख के सारे द्वार अपने-आप खुल जाते हैं जबकि मनुष्य जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। इस मौके बाबा जी ने संगतों को हर धर्म, ग्रंथ, गरीब तथा जाति-वर्ग का एक बराबर सत्कार करने व गाय तथा बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा करते रहने का संदेश भी दिया।