Rupnagar: द्रष्टिबाधित श्रेणी में मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कहा- हमें तुम पर गर्व है दिव्या
जाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि मेरे शहर नंगल की दिव्या शर्मा पर बहुत गर्व है। हरजोत बैंस ने ये जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दिव्या ने द्रष्टिबाधित श्रेणी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के लिए आज प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार जीतकर हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है। बैंस ने अंत में लिखा कि दिव्या हमें सच में तुम पर गर्व है।
जागरण डिजिटल डेस्क, रूपनगर। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि मेरे शहर नंगल की दिव्या शर्मा (Divya Sharma Won President Award) पर बहुत गर्व है। हरजोत बैंस ने ये जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दिव्या ने द्रष्टिबाधित श्रेणी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के लिए आज प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार जीतकर हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है। बैंस ने अंत में लिखा कि दिव्या हमें सच में तुम पर गर्व है।
Extremely proud of Divya Sharma from my city Nangal, Punjab as she makes our State proud by bagging the Prestigious Rashtrapati Award today for her Achievements in various fields of visually impaired category.
Really Proud of you Divya. pic.twitter.com/JiLzJ1g9QV— Harjot Singh Bains (@harjotbains) December 3, 2023
बता दें कि दिव्या को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पुरस्कृत किया गया है।