स्कूल सर्टिफिकेट तभी मिलेगा, जब बिजनेस आइडिया पर करेंगे सफल काम, पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया एलान
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्रों को बिजनेस आइडिया पर काम करना अनिवार्य होगा। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उनका कहना है कि इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय स्थापित करने और कमाई करने का अवसर मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
जागरण संवाददाता, रूपनगर। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ऐलान किया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में बारहवीं करने वाले हरेक विद्यार्थी के लिए यह अनिवार्य किया जाएगा कि वो बिजनेस आइडिया पर काम करेगा और उसमें सफल होगा तभी उसे सर्टिफिकेट मिलेगा।
इस एलान का दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने स्वागत करते हुए कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है। जिससे ये तय हो जाएगा कि जो भी विद्यार्थी पढ़कर निकलेगा, अगर उसे नौकरी नहीं मिलती या उसने नौकरी नहीं करनी तो अपना व्यवसाय स्थापित करके कमाई कर सकेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ कमाई करना भी सीखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।