Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब से एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से निकला कनेक्शन; तीन बार गया पाकिस्तान

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:50 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने मोहाली से यू-ट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल था। डीजीपी ने बताया कि जसबीर जान महल नामक यूट्यूब चैनल चलाता था और पीआईओ शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ संपर्क में था। उस पर हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से संबंध रखने का भी आरोप है।

    Hero Image
    मोहाली से यू-ट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, दाएं- ज्योति मल्होत्रा (File Photo)

    वेद शर्मा, मोहाली। पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक यू-ट्यूबर है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव  (DGP Gaurav Yadav) ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली से रूपनगर के गांव महालन के निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसबीर सिंह यू-ट्यूब पर 'जान महल' नाम का एक चैनल चलाता है। उसका कनेक्शन PIO शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ निकला है। आरोपी आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उसने हरियाणा से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ भी संपर्क बनाए रखा था।

    ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था आरोपी

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में आरोपी जसबीर का नाम सामने आया था। यह आरोपी ज्योति मल्होत्रा के साथ जुड़ा हुआ था। इनकी आपस में कई बार बातचीत भी हुई है।

    वहीं, बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा के जरिए ही आरोपी जसबीर पाक उच्चायुक्त के निष्कासित अधिकारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपित के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। वहीं, कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों के नंबर भी इसके फोन में मिले हैं। यह नंबर इसने अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे।

    तीन बार गया पाकिस्तान

    जांच से पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी।

    वह तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर भी पाकिस्तान गया था। उसके मोबाइल फोन से कई पाकिस्तान से जुड़े कई कॉन्टैक्ट नंबर निकले हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीमें जुटी हुई हैं। ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पहचान से बचने के लिए पीआईओ के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने का प्रयास भी किया था। 

    आज अदालत में किया जाएगा पेश

    आरोपी को आज मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पेश करने के बाद इसका रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस इससे पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि इसके साथ कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं। वहीं, पुलिस की तरफ से खुफिया विभाग को आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है।

    (खबर के कुछ अंश समाचार एजेंसी एएनआई से भी लिए गए हैं)