Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार ने दो पहिया वाहन चालकों को मारी टक्कर, 2 की मौत और तीन घायल

    पंजाब के बंगा में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने पहले साइकिल फिर मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मृतकों की पहचान की जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 02 Jul 2023 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने दो पहिया वाहन चालकों को मारी टक्कर। फोटो- जागरण

    बंगा/एसएएस नगर, संवाद सूत्र। रोपड़ नेशनल हाईवे पर खटकड़ कला गांव के राधा स्वामी सत्संग घर के पास सुबह करीब 10:30 बजे फगवाड़ा की तरफ से आ रही एक कार ने साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार और स्कूटी सवार लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साइकिल, मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार लोग सत्संग घर से सत्संग सुनकर घर लौट रहे थे।

    तीन घायल अस्पताल में भर्ती

    सिविल अस्पताल में डॉक्टर राजेश बाली ने बताया कि सिविल अस्पताल में मोटरसाइकिल सवार अवतार चंद पुत्र गुरमेल कुमार गांव दोसांझ खुर्द उम्र 50 साल व भूपेंद्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह भाटी बंगा और एक अज्ञात व्यक्ति को पुलिस पार्टी द्वारा लाया गया।

    जांच अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक उनके पास अभी पूरी जानकारी नहीं है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। उनके बारे में अभी पुलिस की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।