Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, पंजाब के रोपड़ जिले के थे मृतक गुरदीप सिंह

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:28 PM (IST)

    पंजाब के रोपड़ जिले के हवलदार गुरदीप सिंह की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गुरदीप सिंह 2008 में सेना की 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कोलकाता में तैनात थे। अधिकारियों ने 19 अगस्त को उनके परिवार को सूचित किया। 21 अगस्त को शहीद गुरदीप सिंह का पूरे सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    Hero Image
    कोलकाता में सेना के हवलदार की हार्ट अटैक से मौत।

    संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी (रूपनगर)। पंजाब के रोपड़ जिले के गांव रायपुर झज्ज के सेना में तैनात हवलदार गुरदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र भोला सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक दिल दौरा पड़ने से मौत हो गई।

    हवलदार गुरदीप सिंह वर्ष 2008 में सेना की 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इस समय कोलकाता में तैनात थे।

    गांव के सरपंच गुरदेव सिंह ने बताया कि सैनिक के परिजनों को 19 अगस्त को सेना के अधिकारियों का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

    पार्थिव शरीर चंडी मंदिर, चंडीगढ़ लाया जा रहा है। 21 अगस्त को सुबह 10 बजे शहीद गुरदीप सिंह का गांव में पूरे सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें