कोलकाता में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, पंजाब के रोपड़ जिले के थे मृतक गुरदीप सिंह
पंजाब के रोपड़ जिले के हवलदार गुरदीप सिंह की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गुरदीप सिंह 2008 में सेना की 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कोलकाता में तैनात थे। अधिकारियों ने 19 अगस्त को उनके परिवार को सूचित किया। 21 अगस्त को शहीद गुरदीप सिंह का पूरे सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी (रूपनगर)। पंजाब के रोपड़ जिले के गांव रायपुर झज्ज के सेना में तैनात हवलदार गुरदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र भोला सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक दिल दौरा पड़ने से मौत हो गई।
हवलदार गुरदीप सिंह वर्ष 2008 में सेना की 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इस समय कोलकाता में तैनात थे।
गांव के सरपंच गुरदेव सिंह ने बताया कि सैनिक के परिजनों को 19 अगस्त को सेना के अधिकारियों का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पार्थिव शरीर चंडी मंदिर, चंडीगढ़ लाया जा रहा है। 21 अगस्त को सुबह 10 बजे शहीद गुरदीप सिंह का गांव में पूरे सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।