Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपनगर: राज्यपाल कटारिया ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा, दिया केंद्र से अधिकतम मदद का आश्वासन

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:56 PM (IST)

    राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने रोपड़ हेडवर्क्स पर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर और अमृतसर जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन जानी नुकसान कम हुआ है। केंद्र सरकार की टीमें फसलों और सड़कों के नुकसान की मरम्मत के लिए काम कर रही हैं। उन्होंन् कहा कि केंद्रीय टीमें और स्थानीय प्रशासन नुकसान का रिकॉर्ड बनाकर भेजेंगे ताकि केंद्र सरकार अधिकतम मदद दे सके।

    Hero Image
    राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने रोपड़ हेडवर्क्स पर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने रोपड़ हेडवर्क्स पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, वहीं इससे पहले उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। रोपड़ हेडवर्क्स का जायजा लेने के बाद राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि उन्होंने सात जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें से गुरदासपुर और अमृतसर जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राज्यपाल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अभी तक जानी नुकसान कम हुआ है, जबकि कई गांवों को पानी में डूबने से बड़ा नुकसान हुआ है।

    उन्होंने कहा कि असली नुकसान का पता पानी कम होने के बाद चलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ के कारण पंजाब को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की तीन टीमें फसलों और सड़कों को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए काम कर रही हैं।

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के विधायक और मंत्री भी सड़कों पर आकर काम कर रहे हैं। जबकि सामूहिक प्रयासों से लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में कोई कमी नहीं है लेकिन पानी के कारण लोग अपने स्थान छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीमें और स्थानीय प्रशासन नुकसान का रिकार्ड बनाकर भेजेंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी मुख्यमंत्री से बात की है और अधिकतम मदद का आश्वासन दिया है। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पांच जिलों के नुकसान के आंकड़े केंद्रीय कृषि मंत्री को दे दिए हैं और दो जिलों के आंकड़े भी जल्द देंगे।

    राज्यपाल ने कहा कि बाढ़ का कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आने वाला पानी है। जिससे भाखड़ा का स्तर भी बढ़ गया है। राज्यपाल ने पंजाब के रोके गए आरडीएफ फंड के बारे में गोलमोल जवाब दिया और उन्होंने कहा कि पिछले फंड के बारे में वह कुछ नहीं कह सकते।

    उन्होंने मुआवजे का आंकड़ा बढ़ाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश में बाढ़ से हुए नुकसान के मापदंड तय किए गए हैं और उसी के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। रूपनगर के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि किसानों का मुआवजा बढ़ाया जाए और पंजाब का 60 हजार करोड़ रुपये का आरडीएफ फंड जारी किया जाए और राज्यपाल इस पर अमल करें। उन्होंने मांग की कि रूपनगर जिले को भाखड़ा बांध से सिंचाई का पानी मि

    comedy show banner
    comedy show banner