विदेश भेजने के नाम पर ठगे साढ़े नौ लाख
विदेश भेजने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में नया नंगल पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला पर मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, नंगल: विदेश भेजने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में नया नंगल पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला पर मामला दर्ज किया है। नया नंगल पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रवीन कुमारी निवासी गांव बहडाला जिला ऊना के बयान पर गुरुग्राम के सेक्टर नौ ए में रहने वाली निशा मल्होत्रा पर धारा 420 व 406 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
एएसआइ तजिदर सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला ने अपने लड़के वरुण कुमार को विदेश भेजने के लिए एजेंट निशा मल्होत्रा को साढ़े नौ लाख रुपये दिए थे, जिसके बाद उसके लड़के को कंबोडिया तो भेजा गया, पर उसे वहां पर कोई काम नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने अपने तौर पर टिकट करवाकर उसे वापस बुलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।