नामचीन कंपनियों के नकली साबुन और टायलेट क्लीनर बेचने पर दो गिरफ्तार
जिन कंपनियों के उत्पाद सिर्फ उनके नाम की ख्याती होने की वजह से लो आंख मूंदकर खरीद लेते हैं उन कंपनियों के उत्पाद की डुप्लीकेसी शुरू हो गई है। ...और पढ़ें

जागरण टीम, रूपनगर/मोरिडा: जिन कंपनियों के उत्पाद सिर्फ उनके नाम की ख्याती होने की वजह से लो आंख मूंदकर खरीद लेते हैं, उन कंपनियों के उत्पाद की डुप्लीकेसी शुरू हो गई है। रूपनगर पुलिस ने जिले के थाना सदर मोरिडा में इस बारे में दो केस दर्ज किए हैं। एफआइआर के मुताबिक मोरिडा के एक डिपार्टमेंटल स्टोर व लुठेड़ी स्थित करियाने की दुकान में बेचे जा रहे टायलेट क्लीनर व नहाने के नकली साबुन मिलने का दावा किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुकान के मालिकों के खिलाफ कापी राइट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है और आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ डुप्लीकेट बताए गए उत्पाद कब्जे में ले लिए हैं। नई दिल्ली के जेसोला स्थित ब्रांड प्रोटेक्शन लिमिटेड कंपनी के फील्ड आफिसर राजिदर सिंह की शिकायत पर गांव लुठेड़ी में स्थित अशोक करियाना स्टोर के मालिक विनोद कुमार निवासी कोटली के खिलाफ व ब्रांड प्रोटेक्शन लिमिटेड के ही अन्य फील्ड आफिसर गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर मोरिडा स्थित अशोक कुमार एंड संस स्टोर के मालिक मनदीप कुमार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मोरिडा में अशोक कुमार एंड संस स्टोर की दुकान से नकली डिटॉल साबुन के 125 ग्राम वजन के 320 व 45 ग्राम वजन के 25 पीस और 200 एमएल के तीन हारपिक क्लीनर बरामद किए गए हैं। इसी तरह लुठेड़ी गांव में उपरोक्त स्टोर से ही डिटाल साबुन के 75 ग्राम के 25 पीस, 45 ग्राम के 77 पीस व 200 एमएल के 13 हारपिक क्लीनर बरामद किए हैं। छोटे यूनिट लगाकर हो रही धोखाधड़ी: राजिदर सिंह ब्रांड प्रोटेक्शन लिमिटेड कंपनी के फील्ड अफसर राजिदर सिंह ने कहा कि डुप्लीकेट उत्पादों की मार्केट में भरमार हो गई है। छोटे छोटे यूनिट लगाकर डुप्लीकेट उत्पाद तैयार कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे यूनिटों का कंपनी के साथ कोई सरोकार नहीं है। इसमें सिर्फ कंपनी के उत्पाद की कापी होती है और कंपनी के मापदंडों के मुताबिक क्वालिटी और विश्वसीनयता नहीं होती। ये उत्पाद कहां से बनकर आए हैं, इसकी जांच पुलिस करने में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।