Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन, हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर प्राप्‍त करें जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 06:40 PM (IST)

    Roopnagar News पंजाब के रूपनगर में प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिए 31 अगस्‍त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला महिला एवं बाल सुरक्षा अफसर राजिंदर कौर ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त पत्र के अनुसार दूसरों के लिए मिसाल बनने वाले तथा शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चे जोकि अन्यों के लिए आदर्श बन चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर पर जानकारी हासिल करें।

    Hero Image
    PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन (फाइल फोटो)

    रूपनगर, संवाद सहयोगी: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार संबंधी ऑनलाइन आवेदन करने की मांग की गई है तथा स्पष्ट किया गया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। जिला महिला एवं बाल सुरक्षा अफसर राजिंदर कौर ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त पत्र के अनुसार दूसरों के लिए मिसाल बनने वाले तथा शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चे जोकि अन्यों के लिए आदर्श बन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे ही राष्ट्रीय सम्मान के हकदार

    जबकि इनके साथ-साथ खेलों, समाज सेवा, तकनीक, वातावरण, कला सभ्याचार तथा नवीनता के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चे ही राष्ट्रीय सम्मान के हकदार समझे जाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे ही बच्चों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

    पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

    ऐसे बच्चों को हर साल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के अंतर्गत मेडल के साथ-साथ सर्टिफिकेट तथा प्रशंसा-पत्र प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बच्चा जोकि भारत का नागरिक हो व भारत में ही रह रहा है तथा निर्धारित की गई योग्यता पर खरा उतरता है वही इस पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

    यहां करें जानकारी के लिए कॉल

    महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल पर करवाए जाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक मात्र राष्ट्रीय स्तर का बाल पुरस्कार है।

    इसके अलावा किसी अन्य जानकारी के लिए रूपनगर के लघु सचिवालय में स्थित दफ्तर जिला बाल सुरक्षा अफसर, कमरा नंबर 153 में आकर संपर्क किया जा सकता है तथा फोन नंबर 01881-222299 पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।